बिहार में बड़ा ट्रेन हादसा, सीमांचल एक्सप्रेस के 9 कोच पटरी से उतरे, 5 की मौत, 13 घायल

हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर में रविवार सुबह एक बडा ट्रेन हादसा हुआ है। सीमांचल एक्सप्रेस की 9 बोगी पटरी से उतर गई है।हादसे से 6 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। 50 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। यह हादसा सुबह 3.58 बजे वैशाली जिले के सदहदेई स्टेशन के पास हुआ हैं। ट्रेन राधिकापुर से आनंद बिहार जा रही थी। इस दौरान ही हादसा हो गया।
राहूत कार्य शुरू
हादसे के एक घंटे के बाद रेलवे की और से रेस्कयू अभियान शुरू किया गया है। स्थानीय लोग भी घायलों को निकालने में लगे हुए हैं। हादसे के कारण बछवाड़ा-हाजीपुर सिंगल लाइन पर परिचालन रद्द किया गया है। रेस्क्यू के लिए सोनपुर और बरौनी से एआरटी ट्रेन रवाना हो गई है। हादसे के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। सोनपुर हेल्पलाइन 06158-221645, बरौनी हेल्पलाइन 06279-23222 पर परिजन जानकारी ले सकते हैं। हादसे के बाद बरौनी और सोनपुर से डॉक्टरों की टीम रवाना हो गई हैं।
