उन्नाव सांसद धर्मेंद्र यादव के जन्मदिन पर केक काटकर प्रदेश में समाजवादी परचम लहराने का लिया संकल्प

उन्नाव ! जनपद उन्नाव जिले के युवा साथियों ने बदायूं सांसद धर्मेंद्र यादव जी का मनाया 40वा जन्मदिन भव्यता के साथ मना प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी परचम लहराने का संकल्प लिया।समाजवादी पार्टी के युवा शक्ति ने आज पार्टी कार्यालय में जिला अध्यक्ष अनवार अहमद की अध्यक्षता में एक भव्य कार्यक्रम में 11 किलो का केक काटकर युवा सांसद का जन्मदिन मनाया।उक्त कार्यक्रम में सांसद के विशेष कार्याधिकारी पीयूष यादव ने पहुँच युवाओं का हौसला अफजाई किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष अनवार अहमद ने कहाँ कि यही युवा पीढ़ी इस प्रदेश में समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम करेगी।प्रदेश में आज भ्रस्टाचार चरम पर है।प्रदेश के थानों को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता चला रहे हैं।प्रदेश में गुंडा माफियाओं का राज कायम है।आज की जरूरत है कि प्रदेश के सभी युवा साथी माननीय अखिलेश यादव की विचारधारा को जन जन तक पहुँचाने का काम करेंगें।जिससे आने वाले लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी सीटों पर समाजवादी गठबंधन के प्रत्याशियों को विजय दिलाई जा सकें।कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से पीयूष यादव, छोटेलाल भारती, राजेश कुमार ‘साधु यादव’ योगेंद्र यादव, सौरभ सिंह ‘अंकुर’, अनुज यादव ‘नयन,’ अखिलेश यादव(शीलू), जीतेन्द्र कुशवाहा, सतेंद्र यादव,धीरेन्द्र, लल्लन प्रजापति, अजय त्रिवेदी, रज्जन यादव, तौफीक, बैजनाथ, मुलायम सिंह, राहुल, विवेक, लकी, अजीत, आदित्य, अमन बाबा, विनोद,अंशुमान, सतीश, मिंटू निषाद, शाहरुख खांन समेत तमाम समजवादी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजक सौरभ यादव,अनुज यादव’नयन’ ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।
