मंडलायुक्त मनोज कुमार ने बसौड़ी पौधशाला का निरीक्षण कर कार्यो को सराहा

0

तमसा नदी के उद्गम स्थल व टूरिस्ट स्पॉट के रूप में चिन्हित अशरफपुर गंगरेला जंगल का भी किया निरीक्षण।
मवई(अयोध्या) ! जिले के सीमा से गुजरी कल्याणी नदी के आस पास टीले जैसे भू-भाग पर भी इस बार पौधरोपण होगा।रविवार को मवई ब्लॉक क्षेत्र में पहुंचे कमिश्नर मनोज कुमार ने अशरफपुर गंगरेला जंगल के किनारे से गुजरी कल्याणी नदी का निरीक्षण करते हुए व्यक्त की।
बता दे कि अयोध्या मंडल के कमिश्नर मनोज कुमार रविवार की शाम चार बजे अचानक वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय रूदौली पहुंचे।जहां प्रभागीय वनाधिकारी डा0 रविकुमार के साथ बसौड़ी पौधशाला का निरीक्षण कर प्रजातिवार बनी पौध की क्यारियों का विवरण जाना।तत्पश्चात उन्होंने औषधीय पौधों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी लेते हुए उनके फायदे भी जाने।और पौधशाला में साफ सफाई व गुणवत्तापूर्ण मिट्टी में उगाए गए पौध के रख रखाव को देख खुशी व्यक्त किया।यहां से निकलते समय डीएफओ ने कमिश्नर को शोभाकार सीता अशोक के पौध को भेंट किया।तत्पश्चात डीएफओ व पटरंगा थाना प्रभारी बृजेश सिंह के साथ कमिश्नर ने तमसा नदी के उद्गम स्थल का भी निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने कहा कि तमसा नदी में गांव से आने वाले पानी के साथ कीचड़ व खरपतवार को रोकने की भी व्यवस्था हो।इसके लिये जरूरी है कि जिस नाले से गांव का पानी नदी में आएगा।उस नाले में नदी के किनारे एक चैंबर बने।जिससे कचड़ा चैंबर में बैठ जाये और पानी नदी में आये।ययहां से निकलने के बाद टूरिस्ट स्पॉट के रूप में चिन्हित अशरफपुर गंगरेला जंगल का भी अवलोकन किया।यहां पहुंचते ही कमिश्नर काफी खुश हुए और बोले वाकई ये जगह टूरिस्ट स्पॉट हेतु बहुत ही उत्तम है।यहां जंगल का भ्रमण करते हुए कल्याणी नदी के तट का भी निरीक्षण किया।क्षेत्रीय वनाधिकारी विक्रमजीत ने बताया कमिश्नर ने पौधशाला व अशरफपुर गंगरेला जंगल के अलावा तमसा नदी के उद्गम स्थल का निरीक्षण किया।और निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभाग द्वारा कराए गए कार्यो को देख संतुष्टि व्यक्त की।
कल्याणी नदी के समीप टीलों पर होगा पौधरोपण।
अशरफपुर गंगरेला जंगल के किनारे से गुजरे कल्याणी नदी के आस पास बंजर भूमि के रूप में स्थित बड़े बड़े टीले पर भी आगामी वर्षाकाल में पौधरोपण होनी की संभावना है।रविवार की शाम टूरिस्ट स्पॉट के रूप में चिन्हित अशरफपुर गंगरेला जंगल का निरीक्षण करने पहुंचे कमिश्नर मनोज कुमार ने कल्याणी नदी के आस पास बने बड़े बड़े टीले पर पौधरोपण कराने का निर्देश दिया है।हालांकि डीएफओ ने बताया उक्त भू-भाग बाराबंकी जिले में आता है।इसलिये पौधरोपण वन प्रभाग बाराबंकी द्वारा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News