होटल के कमरा नंबर 104 में ऐसा क्या हुआ कि छह साल के बच्चे ने मचाया शोर, झकझोर देगी ये खबर
यूपी के मथुरा में अलीगढ़ के ब्रजधाम होटल के कमरा नंबर 104 शुक्रवार की सुबह को होटल में उस वक्त हल्ला मचा जब महिला के छह साल के बेटे ने शोर मचाया। होटल कर्मी रूम में पहुंचे तो देखा की प्रेमी जोड़ा पलंग पर पड़ा हुआ था और उल्लटियां कर रहे थे। होटल कर्मियों ने पहले उन्हें जिला अस्पताल भर्ती कराया फिर आगरा ले गए। महिला की मौत रास्ते में ही हो गई, जबकि युवक ने एसएन मेडिकल कालेज में दम तोड़ दिया।
सीओ विजय शंकर के अनुसार, अलीगढ़ के नगला लाला कठेरा के 28 वर्षीय रनवीर सिंह का पड़ोस की 26 वर्षीय महिला गुंजन के साथ करीब तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। गुंजन अपने घर से सात साल के बेटे के साथ कोसीकलां में बहन के घर जाने को कहकर निकली थी। दिनेश भी मथुरा आ गया था।
आपको बता दें कि 31 जनवरी की शाम को करीब साढ़े छह बजे सौंख अड्डे पर होटल ब्रजधाम में कमरा बुक कराया और वहां ठहर गए और शुक्रवार की सुबह तीन कप चाय का आर्डर दिया था। पर चाय पीने से पहले ही प्रेमी युगल ने जहर खा लिया। गुंजन के बेटे ने शोर मचाया तो होटलकर्मी पहुंचे।
घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस दोनों को जिला अस्पताल ले गई। यहां हालत बिगड़ने पर आगरा रेफर कर दिया गया। रास्ते में प्रेमिका की मौत हो गई, जबकि प्रेमी की मौत एसएन मेडिकल आगरा में हुई। परिजन भी हास्पिटल पर पहुंच गए।
कोतवाली प्रभारी विकास तोमर ने बताया कि पांच दिन पहले प्रेमी युगल अलग-अलग घर से निकले हैं। 27 जनवरी से लेकर 29 जनवरी के मध्य प्रेमी युगल होटल ब्रजधाम में रुके थे। बहन के घर आने के लिए कहकर आई प्रेमिका अपने प्रेमी से मथुरा में मिलती रही। कहा जा रहा है कि दोनों के परिवार वालों को पता चल गया था। हो सकता है कि इसके डर से भी दोनों ने जहर खाया हो।
प्रेमी युगल के सुसाइड के बाद पुलिस ने होटल के कमरा नंबर 104 को सील कर दिया है। चौकी प्रभारी बागबहादुर बालेंद्र सिंह ने बताया कि कमरे से सल्फास की गोली के तीन खाली पाउच, मोबाइल और कपड़े बरामद किए गए हैं। प्रतीत तो ऐसा हो रहा था कि भागने के लिए प्रेमी युगल मथुरा आए होंगे।