July 27, 2024

लखनऊ : वॉकी-टॉकी लिए फर्ज़ी आरटीओ बन वसूलते थे अवैध पैसा, पुलिस ने 2 लोगों को दबोचा

0

यूपी 100 के हत्थे लखनऊ में दो बड़े अपराधी चढ़ें हैं. इन दोनों बदमाशों को पुलिस ने सरोजनी नगर से दबोचा है. पुलिस के मुताबिक ये अपराधी फ़र्ज़ी आरटीओ बन लोगों से अवैध तरीके से वसूली करते थे. पुलिस को इनके पास से कारतूस, रिवाल्वर, वॉकी-टॉकी कुछ पैसा इत्यादि बरामद हुआ है.

सरोजनी नगर क्षेत्र में मंगलवार को यूपी 100 के हत्थे दो बदमाश चढ़े. आज ट्रक ड्राइवर विनय यादव के फ़ोन से यूपी 100 को इस बात की सूचना मिली. सूचना मिलते ही तत्काल यूपी 100 की पीआरवी 0477 मौके पर पहुंची और इन दोनों अपराधियों को रंगे हाँथ दबोच लिया. अपराधी सफ़दर अली और और पुनीत राय फ़र्ज़ी आरटीओ बनकर लोगों से अवैध तरीके से धन उगाही करते थे. इनके पास से मौके पर कारतूस और राइफल भी बरामद की गई है. जिससे ये अंदेशा लगाया जा रहा है कि ये इसके अलावा बंदूक के दम पर लूट को भी अंजाम दे रहे होंगे.

पकडे गए युवकों में सफदर अली मूल रूप से हरदोई का है पर लखनऊ में फैजुल्लागंज मड़ियांव में रहता था. वहीं पुनीत राय मूल रूप से गाजीपुर का है पर ये गोमती नगर विस्तार में शिप्रा अपार्टमेंट में रह रहा था. पुलिस ने इनके पास से एक वॉकी टॉकी, 32 बोर की एक रैफेल, 8 जिन्दा कारतूस, 1 खाली कारतूस का खोखा, एक बोलेरो गाड़ी यूपी 30 वि 0680 जिसकी मदद से ये फर्ज़ी आरटीओ बनकर इस वारदात को अंजाम देते थे, एक सैमसंग का स्मार्टफोन और 9040 रुपये नगद बरामद किये हैं.

ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें और यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News