योगी कैबिनेट ने आज महाकुम्भ में लगाई डुबकी, देखें तस्वीरें
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को सरकार के लिए पहली बार बनी नई राजधानी प्रयागराज संगम में एक साथ डुबकी लगाई. इस दौरान योगी सरकार की पूरी कैबिनेट संगम तट पर मौजूद रही. इससे पहले योगी कैबिनेट ने कुंभ मेले में बैठक की. यह पहला मौका है जब योगी सरकार की कैबिनेट की आधिकारिक बैठक लखनऊ से बाहर हुई है. कुंभ मेले में देश और दुनिया से हर रोज लाखों लोग स्नान करने पहुंच रहे हैं.
भाजपा के लिए इस बार कुंभ का आयोजन महत्वपूर्ण है. पार्टी का मानना है कि उसे लोकसभा चुनावों की तैयारियों में इस धार्मिक आयोजन का लाभ मिलेगा. बताया गया कि इस पवित्र स्नान के बाद कैबिनेट के मंत्री मोबाइल थिएटर पर सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित फिल्म ‘उरी’ देखेंगे. भारत ने 28 सितंबर 2016 की रात पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था.