अमेठी/गौरीगंज:बछड़े के ‘बर्थडे पार्टी’ पर बटें हजारों कार्ड, लाखों लोगों की दावत का इंतजाम

अमेठी: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनते ही गायों की सुरक्षा को लेकर तमाम प्रयास कर रही है। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के गढ़ अमेठी में एक अनोखा मामला सामने आया। जंहा एक गांव में बछड़ा पैदा होने पर गांव में बड़े जश्न की तैयारी की जा रही है। तैयारी ऐसी कि बछड़े के जन्मोत्सव के लिए बकायदा कार्ड छपवाकर तकरीबन 25 हजार लोगों को न्योता दिया गया।
आपको बताते चलें कि अमेठी निवासी विनोद कुमार सिंह गोवंश रक्षा के लिए एक अलग मिसाल प्रस्तुत कर देश और दुनिया के पहले व्यक्ति बन गए हैं। सरकार के आदेशों से एक कदम आगे बढ़कर अनोखा कार्य करने वाले विनोद कुमार सिंह उर्फ झबेले सिंह ने एक नए और अनोखे उत्सव का आयोजन कर डाला। देखने व सुनने में जो हास्यास्पद तो लग रहा है किंतु इसके पीछे छुपी सच्चाई लोगों के लिए प्रेरणादायक होगी।

ये पूरा मामला अमेठी जनपद की सदर तहसील गौरीगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा पूरे चंदईपुर निवासी विनोद कुमार सिंह उर्फ झवेले सिंह ने कुछ ऐसा करने का संकल्प लिया है जो पहले ना तो कभी सुना गया है और ना ही देखा गया है। विनोद के पास दो गाय हैं जिनमें से एक गाय ने बीती 16 जनवरी 2019 को बछड़े को जन्म दिया तो घर में सोहर का गीत हुआ और खुशियां मनाई गईं जैसा कि घर में किसी नवजात शिशु ने जन्म लिया हो।

इतना ही नहीं पंडित को बुलाकर शुभ मुहूर्त निकालकर 24 जनवरी 2019 को बाकायदा निकासन (जन्मोत्सव) की तारीख तय हुई। जिसके लिए 10 हजार कार्ड भी छपवा लिए गए और हार्डिंग लगवाई गईं। यही नहीं क्षेत्र के कई गांवों में जाकर घर-घर निमंत्रण दिया गया और कार्ड बांटे गए।

आपको बता दें कि आने वाली 24 जनवरी को दोपहर 12:00 बजे से अखंड भंडारा चलेगा जिसमें लगभग 25 हजार लोगों के भोजन करने की व्यवस्था बनाई गई है। जिसके लिए झवेले सिंह और समस्त ग्राम वासियों द्वारा सारे इंतजाम किए जा रहे हैं। बछड़े के जन्म के बाद से घर में गांव की महिलाओं द्वारा प्रत्येक शाम को इकट्ठा होकर सोहर गीत गाए जा रहे हैं। 24 तारीख को बाकायदा पंडित के मंत्रोच्चार के साथ निकासन समारोह (जन्मोत्सव) शुरू होगा जो कि भोजन के साथ रात्रि में लोक संगीत व नौटंकी के कार्यक्रम के साथ यह पूर्ण होगा।

झवेले सिंह ने आगे कहा कि जब हमारे घर में बच्चा होता है तो हम खुशियां मनाते हैं तो फिर गौ माता के संतान उत्पत्ति पर क्यों परेशान होकर उसे मरने के लिए छोड़ दें। बस इसी सोच को बदलने की जरूरत है। इससे हम लोग प्रेरणा प्राप्त करें और इन गोवंश तथा गायों की स्वयं सुरक्षा करें इनको आवारा ना छोड़ें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News