रामपुर में पटाखा बनाते समय भीषण विस्फोट, मकान गिरा, एक की मौत

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से पटाखा बनाते समय भीषण विस्फोट हुआ है। विस्फोट में एक की मौत हो गई है। रामपुर के स्वार में यह हादसा हुआ है। एक आतिशबाज के घर में बुधवार दोपहर जोरदार धमाका हुआ। उसके घर की छत उड़ गई। इस हादसे में आतिशबाज के बेटे की जान भी चली गई। घर में मौजूद अन्य लोगों ने जैसे तैसे भाग कर जान बचाई। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा डीआईजी मुरादाबाद मंडल रमेश शर्मा अपर पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार कोतवाल इंद्रेश कुमार ने फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर राहत बचाव कार्यों एक व्यक्ति शव बरामद किया एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
आस पड़ोस के दर्जनों मकानों में दरारें पड़ गई।जबकि अन्य परिजनों ने बमुश्किल भाग कर अपनी जान बचाई ।धमाकों की आवाजे सुनकर कर लोग दहशत में आ गए और घटना स्थल के आस पास भारी भीड़ जमा हो गई।लेकिन आतिशबाज के घर मे लगातार धमाके होते रहे ।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।और भीड़ को मौके से हटाकर पड़ोस के मकानों को खाली कराया ।जिसपर वह भी मौके पर पहुंच गए।दमकल विभाग ने ऑपरेशन शुरू कर आग पर काबू पाया ।तव अंदर जाकर पुलिस ने शव को कब्जे में कर पीएम के लिए जिलाचिकित्सालय भिजवाया।
बुधवार की दोपहर लगभग 1.30 बजे नगर के मोहल्ला चक स्वार में अचानक आतिशबाज शमीम उर्फ बुन्दू पुत्र रमजानी के घर से इतना तेज धमाका हुआ कि मकान की छत के परखच्चे उड़ गए ।और आस पास के मकानों की छतें व दीवारें भी गिर गई। और मकानों में दरारें पड़ गई।लोग तेज धमाके की आवाज सुनकर दहशत में घरों से बाहर निकल कर आये ।तो नजारा देखते देखते ही मकान ध्वस्त हो गया।आतिशबाज के घर मे लगी आग से रखे बारूद से लगातार धमाके होते रहे ।लोगों ने देखा कि आतिशबाज शमीम बुन्दू के 24 वर्षीय बेटे शहनावाज का शव क्षतिग्रस्त हालत में पड़ा था । मृतक का बड़ा भाई जुल्फिकार गंभीर रूप से घायल हो गया फाइल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया जहां से हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया ।जबकि अन्य परिजन मकान बामुश्किल भाग कर जान बचाकर निकल गए ।तेज धमाकों की आवाज सुन पूरा नगर दहल उठा ।जिसे भी सूचना मिली वह घटना स्थल की ओर दौड़ पड़ा ।सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल कुमार ,उपजिलाधिकारी लालता प्रसाद शाक्य , कोतवाल इंद्रेश सिंह भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए और लगातार धमाके होते देख भीड़ को मौके से हटवाकर आस पास के घरों को खाली कराया । घटनास्थल पर मौजूद पुलिस प्रशासन ने घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी
