एक झलक दिखाकर सैदपुर क्षेत्र के ग्रामीणों को रतजगा करने को मजबूर कर रहा विग कैट तेंदुआ

रूदौली के पांडेय पुरवा में देर रात फिर दिखा तेंदुआ,खौफ से रतजगा किये ग्रामीण,ग्रामीणों की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे वनकर्मी।
अयोध्या ! तहसील रुदौली के सैदपुर क्षेत्र में विगत 15 दिन से लोगों में दहशत का माहौल पैदा करने वाले हिंसक जानवर तेंदुआ अभी भी गांव के समीप धमा चौकड़ी भर रहा है।मंगलवार के देर रात लगभग साढ़े नौ बजे सैदपुर समीप पांडेय पुरवा में अचानक फिर दिखा।जिसको लेकर ग्रामीणों ने शोरगुल भी किया।मौके पर पहुंचे प्रधान प्रतिनिधि दिनेश पांडेय ने बताया एक ओर वन विभाग तेंदुआ को लेकर कह रहा कि वो गांव से दूर बीच जंगल मे अपने प्राकृतिक वास पर है।वही हर रोज ये हिंसक जानवर गांव के आस पास दिख रहा है।ऐसे में ग्रामीण खौफजदा है।और रतजगा करने को मजबूर है।
बता दे कि विगत 15 दिन से सैदपुर क्षेत्र के करौंदी,आनंदी पांडे पुरवा और कोइलीपुरवा गांव सधई पुरवा के बीच ग्रामीण अब तक कई बार तेंदुआ की झलक देख चुके है।साथ इस हिंसक वन्यजीव द्वारा शिकार बनाये गए मवेशियों के कई अवशेष शव को भी देख चुके है।मंगलवार की रात एक बार फिर तेंदुआ सैदपुर चौकी के बगल पांडेय पुरवा गांव में दस्तक देकर किसी हमले की फिराक में था कि ग्रामीणों द्वारा देखा गया।हालांकि अधिक ग्रामीणों के इकट्ठा होने पर हुए शोरगुल से वो पुनः जंगल की ओर भाग गया।लेकिन तेंदुए के खौफ से ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर रहे।ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलते ही वन विभाग द्वारा सुरक्षा में लगाई गई पांच टीम में से दो लोग मौके पर पहुंचे और हिंसक जानवर की तलाश में कांबिंग वहां गांव के समीप काम्बिंग की।वन विभाग के राज बहादुर,फ़ियाजुल ने कहा कि जबसे काम्बिंग कर रहे है इन लोगों को कोई हिंसक जानवर नही दिखा।
तेंदुए को लेकर विधायक ने डीएफओ को चौकसी बढ़ाने के दिए निर्देश।
बीती रात पांडेय पुरवा में फिर तेंदुआ दिखने से ग्रामीण एक बार फिर दहशत के साये में सांस लेने को मजबूर हो गए है।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के निवेदन पर विधायक रामचंद्र यादव ने डीएफओ डा0 रविकुमार को बुलाकर तेंदुआ को लेकर लगभग आधे घंटे वार्ता की।तत्पश्चात विधायक ने तेंदुए से प्रभावित गांवों में एहतिहात के तौर पांच अन्य टीमें लगाने का निर्देश दिया है।तत्पश्चात डीएफओ गांव पहुंच ग्रामीणों को आशक्त करते हुए जंगल के आस पास काम्बिंग की।
