खुशखबरी ! अयोध्या जिले का रूदौली क्षेत्र भी औद्योगिक क्षेत्र के रूप में होगा विकसित
यहां वन विभाग के प्रयास से खुलेगी दो प्लाईवुड इंडस्ट्रीज,एनएच-28 के दोनों ओर दो प्रमुख नदियों के समीप बनेगी ये दोनों इंडस्ट्रीज।
रूदौली(अयोध्या) ! जी हां,! अयोध्या जिले के अंतिम पश्चिमी छोर पर स्थित तहसील रूदौली भी औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित होगा।और इसके लिये वन विभाग के प्रभागीय वनाधिकारी डा0 रवि कुमार लगातार प्रयास भी कर रहे है।इनके प्रयास से इस तहसील में दो प्लाईवुड इंडस्ट्रीज भी खुलने जा रही है।दोनो इंडस्ट्री राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-28 के दोनों ओर एक घाघरा(सरयू नदी) के समीप तो दूसरी तमसा के समीप बनेगी।एक के स्थल का चयन कर निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है।जबकि दूसरे इंडस्ट्रीज के मालिक द्वारा जमीन की तलाश की जा रही है।
जिले के प्रभागीय वनाधिकारी डा0 रविकुमार ने “हिन्दुस्तान” से खास बातचीत के दौरान बताया कि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा वृक्ष तैयार करने को लेकर लगातार पौधरोपण करा रहे है।साथ-साथ इसके व्यावसायिक प्रयोग के लिये नए नए उद्योग धंधे भी खोलने का लाइसेंस भी दे रहे है।ये सरकार के प्रयास का ही नतीजा है कि वन प्रभाग अयोध्या में भी दो दो उद्योग खुल रहे है।और दोनो उद्योग जिले के अंतिम पश्चिमी सीमा पर स्थित तहसील रूदौली क्षेत्र में ही खुल रही है।इन्होंने बताया कि एक इंडस्ट्रीज राष्ट्रीय राजमार्ग के उत्तर दिशा में घाघरा(सरयू नदी) के समीप शुजागंज के ममरेजनगर में प्रगति प्लाईवुड इंडस्ट्रीज के नाम से खुल रही है।जबकि दूसरा उद्योग राजमार्ग के दक्षिण तमसा नदी के समीप ऐहार गांव के आस-पास सीतापुर पार्टिकल बोर्ड के नाम से खुलनी है।इन्होंने बताया कि शाहजहांपुर के इकाई के रूप में ममरेजनगर में पुर्नस्थापित हो रही प्रगति इंडस्ट्रीज का निर्माण शुरू हो गया है।
21 वर्ष बाद आरा मशीन व प्लाईवुड फैक्ट्रियों का मिलना शुरू हुआ लाइसेंस।
21 साल बाद अब योगी सरकार के प्रयास से प्रदेश में आरा मशीनों और प्लाईवुड फैक्ट्रियों के लगने का रास्ता साफ हुआ है।योगी सरकार ने नई फैक्ट्रियों के लाइसेंस को 15 जून से ही ऑनलाइन आवेदन खोल दिए थे।जिसके बाद अब अयोध्या जिले सहित प्रदेश के विभिन्न जनपदों में कच्चे माल की उपलब्धता के आधार पर नई फैक्ट्रियां लगनी शुरू हो गई है।
लोगों ने बताया कि ये लाइसेंस वर्ष 1997 से बंद थे।जानकारों की माने तो यूपी में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों से 1997 से आरा मशीनों व प्लाई उद्योग के लाइसेंस बंद थे और 2006 में गैर लाइसेंसधारी सभी फैक्ट्रियों को बंद कर दिया गया था।अब लाइसेंस मिल रहे है तो नि:संदेह वन विभाग के साथ किसानों,मजदूरों और प्रदेश वासियों को लाभ होगा।
वृक्षो की खेती करने वाले किसानों को मिलेगा फायदा
लकड़ी उद्योग खुलने से पेड़ पौधों की खेती करने वाले किसानों को बड़ा फायदा होगा।क्योंकि अयोध्या जिले में यश पेपर मिल के अलावा लकड़ी का कोई बड़ा उद्योग नही है।जिससे यहां के किसानों के पेड़ ठेकेदार औने पौने दाम में खरीद कर मोटी कमाई करते थे।ऐसे में किसानों को वाजिब मूल्य नही मिल पाता था लेकिन अब दो दो नए लकड़ी प्लाईवुड उद्योग खुलने से विचौलियों से जहां निजात मिलेगी वही किसानों को वाजिब मूल्य भी मिलेगा।
जिले में पापुलर यूकेलिप्टस सागौन की होती है खेती।
पिछले कुछ वर्षों से महंगाई की मार से दबा जिले के कुछ किसानों का गेहूं धान की खेती करने से मोह भंग हो गया था।वो खाने के लिये अनाज की खेती करते है।शेष भूमि पर व्यावसायिक पेड़ लगा देते है।जिले के मवई कुमारगंज सोहावल पूराबाजार हैदरगंज आदि क्षेत्र के किसान भारी मात्रा में अपने खेतों में यूकेलिप्टस पापुलर व सागौन की बाग लगाए हुए है।बहुत से किसान इन पेड़ों को खेत की मेढ़ पर भी लगाए हुए है।
जिले में बढ़ेगी हरियाली।
जिले में दो दो प्लाईवुड इंडस्ट्रीज के खुलने से किसानों को सीधा लाभ मिलने के साथ साथ जिले सहित आस पास के जनपदों में हरियाली भी बढ़ेगी।प्रभागीय वनाधिकारी ड़ा0 रवि कुमार ने बताया कि जब किसानों को अपने पेड़ो का वाजिब मूल्य मिलने लगेगा तो ग्रामीण क्षेत्र के किसान भाई अनाज की खेती करने के साथ पेड़ पौधों की खेती भी करेंगे।जिन्हें देखकर आस पास जनपद के लोग भी पेड़ पौधे अधिक मात्रा में लगाएंगे।जिससे हरियाली बढ़ने के साथ साथ वातावरण शुद्ध होगा और हम सभी को शुद्ध आक्सीजन भी मिलेगी।
खुलेंगे रोजगार के अवसर।
जिले के रूदौली क्षेत्र में खुल रहे दो दो प्लाईवुड उद्योग से यहां के लोगों के लिये रोजगार के अवसर भी खुलेंगे।जिले के उप प्रभागीय वनाधिकारी डा0 एके0 सिंह ने बताया कि ये बड़ी खुशी की बात है कि जिले के सबसे महत्वपूर्ण तहसील रूदौली में दो दो लकड़ी उद्योग खुल रहे है।इससे जहां किसानों को अपने पेड़ो का वाजिब मूल्य मिलेगा वही लोगों के लिये रोजगार के अवसर भी खुलेंगे।और नौकरी करने वाले लोगों को नौकरी के लिये बाहर नही जाना पड़ेगा।