दूध पिलाने के बहाने किन्नरों ने काट दिया छात्र का गुप्तांग
हरदोई: पढ़ाई के लिए किताबें लेने आए एक छात्र को किन्नरों ने नौकरी देने के नाम पर बहला फुसला कर उसे अपने झांसे में फंसा लिया। जिसके बाद जो हुआ जिसने सुना उसके रोंगटे खड़े हो गए। आपको बता दें कि किन्नर छात्र को अपने साथ बहला फुसला के ले आते है और जब लड़के को होश आता है तो उसने खुद को खून से लथपथ पाया। पूरा माजरा पता चलने पर लड़के के होश उड़ गए।
ये पूरा मामला हरदोई के बघौली कस्बा निवासी युवक माधौगंज के रूदामऊ स्थित कालेज में स्नातक प्रथम वर्ष का विद्यार्थी है। 11 जनवरी को वह किताबें खरीदने हरदोई आया था। उसने बताया कि किताबें खरीदने के दौरान ओवरब्रिज के नीचे उसे तीन किन्नर और दो युवक मिले। किन्नरों ने उससे नौकरी देने की बात कही और उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गए।
इस मामले ने युवक का कहना है कि उसे रेलवेगंज के ही एक मकान में रखा गया। वहां उसे दूध पीने के लिए दिया गया था और उसके बाद वह बेहोश हो गया। कुछ दिन पहले ही उसे होश आया तो पता चला कि उसका गुप्तांग काट दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार शाम वह किसी तरह किन्नरों के चंगुल से छूटकर बघौली स्थित घर पहुंचा और घटना की जानकारी परिजनों को दी। वह लोग रात में ही बघौली थाने गए लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की। पूरे प्रकरण की जानकारी मंगलवार सुबह एसपी को दी, तो उन्होंने मेडिकल के लिए भेज दिया। जिला चिकित्सालय में डा. शेर सिंह और डा. अशोक प्रियदर्शी ने छात्र का मेडिकल किया।
