दलितों को रिझाने के लिए BJP ने किया ‘भीम महासंगम’ का आयोजन, रामलीला मैदान में पक रही 5000 KG खिचड़ी

0




अन्ना हजारे का अनसन हो या कोई छोटी-बड़ी चुनावी रैली पिछले कुछ दशकों से रामलीला मैदान ने सबकुछ देखा है. और एक बार फिर से रामलीला मैदान अगले कुछ दिनों के लिए भगवा गढ़ और दिल्ली बीजेपी का कैंप ऑफिस बनने जा रहा है. यहां अगले कुछ दिन आपको जबरदस्त चुनावी खचड़ी खाने को मिलेगी.
 
बीजेपी देगी सामाजिक समरसता का संदेश 
रामलीला मैदान में रविवार से अगले करीब तीन सप्ताह तक बीजेपी का मेगा इवेंट चलेगा जहां बीजेपी दलित समाज को अपने पक्ष में जुटाने के लिए ‘भीम महासंगम’ का आयोजन कर रहा है. इस कार्यक्रम की ख़ास बात यह है कि यहां एक ही बर्तन में 5,000 किलो खिचड़ी तैयार की जाएगी. बीजेपी इसके जरिए सामाजिक समरसता का संदेश देने की तैयारी कर रहा है. यह खिचड़ी मशहूर शेफ विष्णु मनोहर तैयार करेंगे.  



बीजेपी कार्यकर्ताओं के अनुसार इस खिचड़ी इवेंट के बाद पार्टी के कार्यकर्ता 11 और 12 जनवरी को राष्ट्रीय नेताओं के सम्मेलन की तैयारी में जुट जाएंगे. इस कार्यक्रम में देश भर के निर्वाचित प्रतिनिधि और राज्य कार्यकारिणी के कार्यकर्ता जुटेंगे. इसके बाद 20 जनवरी को पार्टी युवा संकल्प रैली का आयोजन करने वाली है. इस कार्यक्रम में पार्टी के नेता युवाओं को संबोधित करेंगे. इस तरह बीजेपी एक कार्यक्रम से दलितों को साधेगी और एक से युवाओं को. जबकि एक कार्यक्रम नेताओं के मंथन और पार्टी के विजन पर चर्चा के लिए तय किया गया है.

गिनेस बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स में दर्ज होगा नाम

वहीं गौर करने वाली बात यह है की इस इवेंट में बनने वाली 5,000 किलो खिचड़ी गिनेस बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स में अपनी जगह बनाएगी इससे पहले मनोहर ने नागपुर में 3,000 किलो की खिचड़ी तैय़ार की थी, जिसे रिकॉर्ड बुक में जगह मिली थी। 15 फुट चौड़े और 15 फुट लंबे प्लैटफॉर्म पर खिचड़ी तैयार की जाएगी, जिसके लिए कई गैस स्टोव लगाए जाएंगे. इस इवेंट 5,000 किलो खिचड़ी बनाने के लिए पार्टी ने बीते कुछ दिनों में दलित समाज के लोगों से ही 10,000 किलो चावल और दाल जुटाया है. इसके अलावा खिचड़ी में पड़ने वाले टमाटर, अदरक, प्याज और नमक आदि की व्यवस्था पार्टी की ओर से ही की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News