चलती बस बनी आग का गोला, इन पुलिसवालों ने बचाई यात्रियों की जान…
यूपी की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर थाना क्षेत्र में रविवार शाम रोडवेज चलती बस में अचानक आग लग गई। अचानक आग लगने से बस में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया। वहीं मौके पर मौजूद लखनऊ पुलिस के जाबांज सिपाहियों ने अपनी जान पर खेल कर सभी यात्रियों की जान बचाई। सिपाहियों ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना देकर बुलाया।
चलती बस बनी आग का गोला
दरअसल, मामला गोमतीनगर थाना क्षेत्र के लोहिया पार्क के निकट का है, जहां एक रोडवेज की चलती बस में अचनाक आग लग गई, जिससे बस में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में सभी यात्रियों को बस से नीचे उतारा गया और उनकी जान बचाई गई। देखते ही देखते आग लगने से पूरी बस जलकर ख़ाक हो गई।
लखनऊ पुलिस के जाबांज सिपाहियों राहुल मिश्रा, प्रदीप तिवारी और मुकेश चौधरी ने फुर्ती से अपनी बहादुर का परिचय दिया और अपनी जान पर खेलकर सभी यात्रियों को सुरक्षित बस से बाहर निकाला। सिपाहियों की तत्परता से एक बड़ा हादसा होने से टला गया और कई लोग हादसे का शिकार होने से बच गए।
सिपाहियों ने बचाई यात्रियों की जान
बताया जा रहा है कि बस में शॉर्ट सर्किट की वजह से बस में आग लग गई। इसी दौरान इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे गोमती नगर थाने में तैनात सिपाही राहुल मिश्रा और प्रदीप तिवारी और और मुकेश चौधरी की सूझ-बूझ से सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया और दोनों ही सिपाहियों ने फायर ब्रिगेड को सूचना देकर बुलाया।