बाराबंकी में मौसम ने ली करवट बरसात से ठंड बढ़ी
बाराबंकी !पिछले कई दिनों से पड़ रही ठंड के बावजूद धूप निकल रही थी मगर रविवार को मौसम ने अचानक पलटी मारी। रात में आसमान में बादल की उमड़ घुमड़ शुरू हुई और भोर होते ही बदली छा गई। जिसके बाद जिले के कई हिस्सों में बरसात हुई। कहीं-कहीं ओले पड़ने की सूचना रही है।
गलन बढ़ने से लोग घरों में दुबके रहे। सूर्य देवता के दर्शन होने की उम्मीद नहीं दिख रही है। बदली छाने से अचानक ठंड बढ़ गई है तो बरसात के कारण सरसों की फसल को नुकसान पहुंचने की संभावना जताई गई है। इसमें सरसों की फसल में फूल है। बरसात से फूलों को नुकसान होगा जिससे उत्पादन भी प्रभावित होगा।इस संबंध में उप कृषि निदेशक अनिल कुमार सागर ने बताया कि ठंड पड़ने से फसलों को कोई नुकसान नहीं पहुंचने वाला है बल्कि फायदा ही होगा मगर बरसात के कारण सरसों जैसी फसलों को काफी नुकसान हो सकता है।