July 27, 2024

यूपी की लाडली बेटी प्रतिमा देश की राजधानी दिल्ली में बिखेरेंगी अपनी प्रतिभा,टीम के साथ ट्रेन से हुई रवाना।

0

अंबेडकरनगर(यूपी) ! यूपी के अंबेडकरनगर की रहने वाली लोकगायिका प्रतिमा यादव उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में संगीत के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने के बाद अब व देश की राजधानी दिल्ली में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने जा रही है।

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र नई दिल्ली में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय विशाल कार्यक्रम में देश के कोने कोने से बुलाये गए विभिन्न कलाकारों में अम्बेडकरनगर की बेटी प्रतिमा यादव को भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिये आमंत्रित किया गया है।प्रतिमा अभी दो दिन पूर्व अयोध्या महोत्सव पर्व में अपनी लोक गायकी का जलवा बिखेर चुकी है।यहां के बाद दिल्ली में 4,5,6 जनवरी को होने वाले महोत्सव कार्यक्रम में इन्हें बुलाया गया।प्रतिमा ने “खबरों की चौपाल”kkc परिवार से बातचीत के दौरान बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम में इनकी पूरी 10 सदस्यों की टीम प्रतिभाग करने जा रही है।

जिसमें अयोध्या महोत्सव पर्व से संबंधित गायकी का प्रस्तुतिकरण किया जाएगा।उन्होंने बताया कि राम भक्तिधारा पर आधारित प्रभु श्रीराम जी से संबंधित जन्म संस्कार,विवाह संस्कार,वन गमन,वन आगमन, दीपोत्सव,होरी,कजरी की नृत्य और गीत की संगीतमयी प्रस्तुति इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र में किया जाएगा।इन्होंने बताया कि यह सरकार द्वारा एक सराहनीय काम है जिससे गांव की छिपी प्रतिभा को एक बड़ा मंच मिलने का अवसर मिल रहा है।

इसमें अपने देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी कई मेहमान शिरकत करेंगे।दिल्ली में होने वाले इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में सामिल होने के लिये प्रतिमा यादव अपनी टीम के सदस्य अन्नू त्रिपाठी,आराधना पांडेय,शालू शर्मा,प्रकृति यादव,भास्कर विश्वकर्मा,अमित कुमार,सुरेंद्र कुमार, प्रियंका सिंह,मुनीश कुमार के साथ आज गुरुवार को अवधधाम के रेलवे स्टेशन अयोध्या से फैजाबाद-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन से रवाना हो गई।जो अगले दिन शुक्रवार को दिल्ली पहुंचेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News