July 27, 2024

रूदौली तहसील क्षेत्र में सरकारी जमीन पर खड़ी हो रही इमारत,शिकायत के बावजूद राजस्वकर्मी व अधिकारी खामोश

0

रिपोर्ट-फरहान खा

मवई(अयोध्या) ! तहसील रूदौली अंतर्गत मवई ब्लाक क्षेत्र के भटमऊ नरायनपुर ग्राम सभा के मजरे भिखारी सराय गाँव मे एक सरकारी जमीन पर विगत एक सप्ताह से अवैध निर्माण हो रहा है।ये अवैध निर्माण गाँव के सडक के किनारे स्थित नवीन पर्ती की भूमि पर भवन बना रहा है।ग्रामीणों सहित ग्राम समाज की भूमि प्रबंधन समित के अध्यक्ष व प्रधान शिवबक्श सिंह उर्फ पप्पू ने इसकी लिखित शिकायत उपजिलाधिकारी रूदौली टीपी वर्मा से की।

जिस पर एसडीएम ने तत्काल हल्का लेखपाल व तहसीलदार रूदौली को कार्यवाही का आदेश दिया जिस पर हल्का लेखपाल शैलेन्द्र दुबे द्वारा 25 दिसम्बर मंगलवार को मौके पर जाकर निर्माण रोक दिया गया लेकिन महज एक दिन काम बन्द रहा उसके दूसरे दिन से फिर खुलेआम धडल्ले से अवैध निर्माण शुरू हो गया है।जो अनवरत चल रहा है।शिकायतकर्त्ता ग्रामीण व वर्तमान ग्राम प्रधान ।अवैध निर्माण को रोकवाने के लिये लगातार तहसील प्रशासन के चक्कर लगा रहे है लेकिन मौके पर कोई अधिकारी दुबारा नही जा रहा है।और न ही निर्माण रोकवा रहे है।सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार अवैध निर्माण की शिकायत मिलने पर विगत पचीस दिसम्बर को तहसील प्रशासन हरकत मे आया और आनन फानन मे मौके पर लेखपाल को भेजकर काम भी रोकवा दिया गया तथा साथ ही लेखपाल को आदेश दिया गया की तत्काल एफआईआर दर्ज करवाओ।लेकिन उसके दूसरे दिन अचानक तहसील प्रशासन इस विषय पर मौन हो गया जबकी ग्राम प्रधान ग्राम सभा की भूमि प्रबन्धन अध्यक्ष भी होता है जिसकी शिकायत के बावजूद निर्माण चल रहा अब सवाल यह उठता है कि अगर यह सब मनमानी की वजह क्या है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News