वीडियो: पाँच साल के बच्ची की हत्या गुस्साए परिजनों ने पुलिस पर किया पथराव

लखनऊ के महानगर में एक पांच साल के बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद परिजनों में भारी आक्रोश है। साथ ही लोगों ने बीच सड़क पर खड़े होकर प्रदर्शन भी किया है। प्रदर्शन को रोकने पहुंची पुलिस पर बच्ची के परिजनों (family) ने जमकर पथराव शुरू कर दिया। फ़िलहाल पुलिस की टीमें मामले को शांत करने में जुटी हैं।
ये था मामला
बताया जा रहा मासूम पिछले दो दिनों से घर से लापता थी। परिजनों ने पड़ोस के ही किशोर पर हत्या का आरोप लगाया है। हालांकि, किशोर ने खुद भी हत्या कर शव को बोरे में भरकर फेंकने की बात कबूली है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
साथ ही शव न मिलने से परिजन भी काफी नाराज हैं। पुलिस ने डॉग स्कॉयड की मदद से शव को तलाशने में जुटी है। अभी तक शव को बरामद नहीं किया जा सका है।
इसी के चलते बच्ची के परिजनों में पुलिस के खिलाफ काफी आक्रोश था, जिसको उन्होंने पुलिस पर पथराव करके बाहर निकला।
राजधानी में कानून व्यवस्था फेल
दिनदहाड़े हो रही हत्या, लूट और चोरी की घटनाओं के बाद अब राजधानी में रहना सुरक्षित नहीं लगता है। राजधानी में कितनी भी कानून व्यवस्था बनाने की बात कर ली जाए लेकिन अपराधियों के आगे कानून-व्यवस्था बौनी साबित होती नजर आती है।
