July 27, 2024

मोदी कैबिनेट में कई अहम फैसले: पॉक्सो एक्ट में मृत्युदंड को मंजूरी, ‘गगनयान’ को मिले 10000 करोड़

0

केंद्रीय कैबिनेट की शुक्रवार को हुई बैठक में पॉक्सो एक्ट के तहत मृत्युदंड को हरी झंडी देने सहित कई अहम फैसले लिए गए हैं। कैबिनेट ने 12 साल से कम उम्र की लड़कियों के साथ दुष्कर्म और हत्या की गंभीर घटनाओं में दोषी की सजा पर पॉक्सो एक्ट में संशोधन को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही कैबिनेट ने अंतरिक्ष में 3 लोगों के ले जानेवाले गगनयान अभियान को भी मंजूरी दे दी है। इसमें 10 हजार करोड़ का खर्च आने की बात कही जा रही है।

केंद्रीय कैबिनेट ने कई अन्य फैसले

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सात सेंट्रल पब्लिक सेक्टर इंटरप्राइजेस (सीपीएसई) कंपनियों का आईपीओ जारी कर स्टॉक एक्सचेंज में शामिल किया जाएगा। बता दें कि 31 मार्च, 2017 तक 331 सीपीएसई कंपनियों (बीमा कंपनियों के अलावा) को शामिल किया गया था।

बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि साल 2019 के लिये कोपरा (मिलिंग) का न्यूनतम समर्थन मूल्य 7,511 रुपये से बढ़ाकर 9,521 रुपये प्रति क्विंटल, कोपरा गोला का न्यूनतम समर्थन मूल्य 7,750 रुपये से बढ़ाकर 9,920 रुपये प्रति क्विंटल किया गया।

इसके साथ ही बैठक में इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिकल बिल, 2018 पर राष्ट्रीय आयोग का गठन किया जाएगा। साथ ही बच्चों को सेक्सुअल अपराधों से बचाने के लिए कानून को और सख्त किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News