यूपी पुलिस के सिपाही के पास मिली 35 करोड़ से ज्यादा संपत्ति

मामला यूपी के कानपुर (kanpur) का है जहां एक सिपाही के पास 35 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति मिली है। इतना ही नहीं उसके पास इसके अलावा शहर में 12 से ज्यादा प्लाट, अलग-अलग जिलों में फ्लैट और कई मकान भी हैं। सबसे हैरान कर देने वाली बात की जब सिपाही से इस आय का स्त्रोत मांगा गया तो उसने चुप्पी साध ली। फिलहाल आयकर विभाग ने आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में दोतरफा जांच शुरू कर दी है। बता दे, सिपाही कानपुर के चकेरी का रहने वाला है और इस समय एसटीएफ में तैनात है। सिपाही का नाम शिवेंद्र सिंह है।
सिपाही के पास आय से ज्यादा संपत्ति
जानकारी के मुताबिक सिपाही पर आय से अधिक संपत्ति रखने का आरोप लगाया गया है। शिकायत करने वाले ने सबूतों के साथ कई संस्थानों को पत्र भेजा है। साथ ही यह आरोप भी लगाया है कि एसटीएफ में तैनाती के दौरान सिपाही ने अवैध तरीके से दौलत कमाई है। जबकि सिपाही के परिवार में और कोई कमाने वाला भी नहीं है। इसके बावजूद शहर और इसके आसपास 12 से अधिक प्लाट, फ्लैट और मकान हैं।
दोतरफा हो रही जांच
इन संपत्तियों का कुल क्षेत्रफल 12,000 वर्ग मीटर से अधिक है। इसके अलावा लखनऊ, उन्नाव, नोएडा और दिल्ली में भी संपत्तियां होने की सूचना मिली है। फिलहाल अभी तक आयकर विभाग ने यही कहा है कि सिपाही की संपत्ति उसकी आय से ज्यादा है कितनी है ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा।
आपको बता दें, सिपाही की आय से अधिक संपत्ति के मामले में दोतरफा जांच की जा रही है। एक जांच बेनामी संपत्ति अनुभाग कर रहा है जबकि दूसरी जांच निदेशालय के खंड-3 को सौंपी गई है। अभी भी सिपाही पर जांच की जा रही है। बताया जा रहा है किसी ने शिकायत की थी जिसके बाद यह छापा डाला गया है।
