अमरगंज और कुचेरा में बनेगा विद्युत उपकेंद्र- गोरखनाथ बाबा

विधायक ने क्षेत्र के एक दर्जन उपभोक्ताओं में वितरित किया विद्युत कनेक्शन प्रमाण पत्र
आगामी 3 जनवरी को होगा नवनिर्मित विद्युत उपकेंद्र खड़भड़िया का लोकार्पण
मिल्कीपुर(अयोध्या) ! इनायतनगर बाजार स्थित अधिशासी अभियंता कार्यालय विद्युत वितरण खंड तृतीय मिल्कीपुर पर सौभाग्य योजना अंतर्गत फ्री विद्युत कनेक्शन प्रमाण पत्र वितरण समारोह संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा रहे। उन्होंने कुमारगंज विद्युत उपकेंद्र अंतर्गत विद्युतीकरण से संतृप्त गांव दरियापुर के एक दर्जन ग्रामीणों में सौभाग्य विद्युत कनेक्शन प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने विद्युतीकरण से संतृप्त हो चुके 65 मजरों के नामों की घोषणा भी की। इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र के हैरिंगटनगंज ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत बनकर तैयार विद्युत उपकेंद्र खड़भड़िया के आगामी 3 जनवरी को लोकार्पण किए जाने की भी घोषणा की। इसके अलावा अमानीगंज ब्लाक क्षेत्र के अमरगंज एवं मिल्कीपुर के कुचेरा में प्रस्तावित विद्युत उपकेंद्रों के अभिलंब निर्माण कराए जाने का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि आजादी के बाद मिल्कीपुर क्षेत्र की भोली भाली जनता के हितों को दृष्टिगत रखते हुए विधानसभा क्षेत्र में ही अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड तृतीय मिल्कीपुर के कार्यालय की स्थापना करा दी गई है अब लोगों को बिजली विभाग की समस्याओं के लिए जिले का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।अधिशासी अभियंता मिल्कीपुर परिसर में आयोजित विद्युत कनेक्शन प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक गोरखनाथ बाबा ने कहा कि आजादी के बाद से तमाम सरकारें आई और गई किंतु किसी भी सरकार ने गांव को विद्युत रोशनी में जगमगाने का सपना तक नहीं देखा था। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की देन है कि आज दूरदराज गांव में बसे ग्रामीणों के घर बिजली की रोशनी में जगमगा रहे हैं। उन्होंने मौजूद ग्रामीणों को बताया कि सरकार की ओर से पूरे जिले के गांव को विद्युतीकरण से संतृप्त किए जाने हेतु 400 करोड रुपए दिए गए हैं जिसमें से मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 100 करोड़ रुपए विद्युतीकरण के लिए प्राप्त हुआ है। जिसके तहत अब गांव का कोई भी मजरा और कोई भी घर विद्युतीकरण से वंचित नहीं रहेगा। उन्होंने बताया कि हमारी सरकार गांव के लोगों को आप 15 से 18 घंटे बिजली मुहैया करा रही है। सरकार का प्रयास है जल्दी ही इसे बढ़ाकर 22 घंटे कर दिया जाएगा। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता और अधिशासी अभियंता को निर्देश दिया कि विद्युतीकरण एवं मीटर लगाने तथा विद्युत कनेक्शन कार्य में लगे विभिन्न कंपनियों के कर्मचारियों द्वारा यदि अवैध वसूली की शिकायत मिलती है तो तत्काल उस ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड कर दें। भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त नहीं होगा। समारोह को संबोधित करते हुए अधिशासी अभियंता मिल्कीपुर एके शुक्ला ने विद्युत विभाग की ओर से चलाई गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और बताया कि विधानसभा क्षेत्र के 44 मजरों के 138 घरों को सोलर सिस्टम से आच्छादित किया जाएगा क्योंकि इन घरों तक बिजली पहुंचाने में अत्यधिक खर्चा आ रहा है। विधायक की रथयात्रा 31वें दिन भी जारी रही। समारोह का संचालन व्यापारी नेता अरुण गुप्ता ने किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से अधीक्षण अभियंता अयोध्या ए के रघुवंशी, उपखंड अभियंता ऋषिकेश यादव, अवर अभियंता कुमारगंज आनंद, मिल्कीपुर राम मनोहर यादव, भाजपा नेता राम सजीवन मिश्र, महेश ओझा, सुरेश फौजी, नितीश बाबा, रविंद्र पांडे, सुधीर गुप्ता, पवन तिवारी, अभिमन्यु मिश्रा, विवेक पांडे, अमरनाथ बंसल, विकास, अखिलेश दुबे, दिलीप मिश्रा, वेद प्रकाश तिवारी, मुकेश, सुशील मिश्रा, सुरेश ओझा सहित सैकड़ों उपभोक्ता एवं विद्युत विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।
