बीकापुर की विधायिका शोभा सिंह चौहान ने लाभार्थियों में वितरण किया आयुष्मान भारत कार्ड
बीकापुर(अयोध्या) ! यूपी0 के अयोध्या जिले की बीकापुर विधायिका शोभा सिंह चौहान ने आज विधानसभा क्षेत्र के देवरकोट गांव में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सभी लाभार्थियों को आयुष्मान भारत कार्ड का वितरण किया।लाभार्थियों को संबोधित करते हुए विधायिका ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर गरीब को समुचित स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराया है।इसका लाभ जनता तक पहुंचाना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।पूरे देश में यह योजना गरीबों के बेहतर इलाज हेतु शुरू की गई है।इस योजना के तहत 5 लाख तक का निशुल्क इलाज परिवार के प्रत्येक सदस्य करा सकेंगे।इस अवसर पर विधायिका शोभा सिंह चौहान के अलावा उनके प्रतिनिधि सूर्यप्रसाद श्रीवास्तव के विजय सिंह,रामअभिलाख पांडेय, संजीव सिंह,नन्दकुमार सिंह,अजय सिंह,डॉ आशुतोष मिश्र’अनुपम,अनिल सिंह,अभय सिंह,मनोज सिंह,सहित हजारों की संख्या में क्षेत्र की सम्मानित जनता जनार्दन मौजूद रही।