मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आने वाले दिनों में देवरिया एथनॉल प्रॉडक्शन का केंद्र बनेगा। बुधवार को देवरिया में देवरहा बाबा राज्य मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि एथनॉल का उत्पादन बढ़ने से जहां चीनी मिलों को पुनर्जीवित करने में मदद मिलेगी, वहीं इसे पेट्रोलियम पदार्थो के विकल्प के रूप में विकसित कर परिवहन क्षेत्र में भी विकास किया जा सकेगा।
सीएम ने कहा कि इसके लिए सरकार कई स्तर पर प्रयास कर रही है और देवरिया, कुशीनगर समेत पूर्वांचल की चीनी मिलों को एथनॉल का हब बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है। शिलान्यास कार्यक्रम के बाद सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि आजादी के बाद गैर बीजेपी सरकारों ने प्रदेश में 13 सरकारी मेडिकल कॉलेज स्थापित किए थे, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने दो वर्ष में 14 मेडिकल कॉलेजों की स्थापना का लक्ष्य निर्धारित कर दिया है। सीएम ने कहा कि देवरिया मेडिकल कॉलेज 2021 तक पूरा हो जाएगा और इसके बाद यहां पर पठन-पाठन की शुरुआत होगी। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज में तमाम गंभीर बीमारियों के इलाज की समुचित व्यवस्था भी उपलब्ध हो सकेगी।