देवरिया: बदमाश पकड़ने गई पुलिस को खुद आरोपी ने दबोचा
उत्तर प्रदेश पुलिस का खौफ बदमाशों के अंदर से मानों खत्म सा हो गया है। यही वजह है कि, देवरिया जिले में आरोपी को पकड़ने गई पुलिस को ही आरोपी ने दबोच लिया। तमाम कोशिशों के बाद भी पुलिस खुद को आरोपी से छुड़ा नहीं पाई। युवक ने सिपाही का कॉलर पकड़ लिया लेकिन तीन पुलिसवाले मिलकर भी उसे नहीं छुड़ा सके।
युवक पर मारपीट और अपहरण का आरोप
देवरिया जिले के बघौचघाट थाना क्षेत्र के रामनगर इलाके देवरिका है और आरोपी का नाम अमित वर्मा है। जानकारी के मुताबिक बीते मंगलवार को 3 पुलिसकर्मी आरोपी युवक अमित वर्मा को पकड़ने गए थे।
आरोपी को पकड़ने के दौरान पहले तो झड़प हुई और बाद में अमित वर्मा ने पुलिस का कॉलर पकड़ लिया। झड़प में बस स्टैंड चौकी के सिपाही राजेश को थोड़ी चोटें भी आई हैं। सिपाही को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर मौजूद लोग पुलिसकर्मियों की मदद करने के बजाय वीडियो बना रहे थे।
काफी मशक्कत के बाद आरोपी पहुंचा थाने
बड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह पुलिस उसे पकड़कर थाने ले आ सकी गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक अमित स्वभाव से दबंग है और उसने अपने ही गांव के एक युवक के साथ मारपीट की थी। उस युवक की तहरीर के बाद ही पुलिसवाले उसे पकड़ने आए थे।