प्रेमी युगल जोड़े ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

अयोध्या-:
=======अयोध्या जिले के हैदरगंज थाना अन्तर्गत ग्रामसभा खपराडीह के मजरे अकारी गांव में एक प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।सूचना पर हैदरगंज थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष आलोक कुमार वर्मा, क्षेत्राधिकारी बीकापुर अरविंद चौरसिया, बीकापुर कोतवाल रामचंद्र सरोज व तारुन थाने के एसएसआई ने फोर्स के साथ पहुंचकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिनेश वर्मा की मौजूदगी में लाशों को कब्जे में लेकर पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।प्रभारी थानाध्यक्ष हैदरगंज ने बताया कि युवक का नाम अजय कुमार पुत्र बरसाती( 20) व युवती का नाम रोली पुत्री रामाशीष (19 ) है। युवती ने सलवार सूट पहन रखा था, पांव में लाल रंग का महावर लगाने के साथ हाथ में नई चूड़ियां एवं नई अंगूठी पहने थी। दोनों ही कोरी बिरादरी के थे।दोनों ने कुछ माह पहले मंदिर में शादी की थी। इस पर दोनों के परिवारों ने आपत्ति करते दोनों को अलग कर दिया था।
