अयोध्या: साकेत कालेज छात्र संघ चुनाव में आभाष यादव अध्यक्ष पद पर हुए विजयी

अयोध्या-:
======साकेत में छात्र संघ चुनाव के परिणाम हुए घोषित।अध्यक्ष पद पर समाजवादी पार्टी समर्थित आभास कृष्ण यादव अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सूर्यभान से 1123 मतों से हुए विजयी घोषित।उपाध्यक्ष पद के लिए विशाल वैश्य अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अजीत वर्मा से 234 वोट से हुए विजयी।महामंत्री पद के लिए शशांक पांडे अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अंकुर सिंह से 720 मतो से हुए विजयी।कांटे की टक्कर में राजहंस मिश्रा मात्र 38 वोटों अपने निकटतम प्रतिद्वंदी विनीत कनोजिया से हुए विजयी घोषित।
??????????
