खेत की सिंचाई कर वापस घर आये किसान की हुई मौत,परिजनों के बताया ठंड लगने के कारण हुई मौत।
पटरंगा थाना क्षेत्र के चक पुरवा मजरे अशरफपुर गंगरेला गांव का मामला।
मवई(अयोध्या) ! पटरंगा थाना अन्तर्गत ग्राम चकपुरवा मजरे अशरफपुर गंगरेला गांव में एक किसान की ठंड लगने से मौत होने का मामला प्रकाश में आया है।वह शनिवार देर रात अपनी गेहूं के खेत में सिंचाई कर रहा था।सिंचाई कर वापस घर लौटा तो उसकी तबियत अचानक बिगड़ गई जब तक परिजन कुछ समझ पाते तब तक किसान की मौत हो गई।मामले में तहसीलदार रूदौली शिव प्रसाद ने बताया घटना उनके संज्ञान में नहीं है वह जांच के लिए हल्का लेखपाल को भेज रहे हैं।
बता दें शनिवार की देर रात अशरफपुर गंगरेला गांव निवासी किसान मूलचंद यादव पुत्र स्वर्गीय राम मिलन यादव उम्र 30 वर्ष गांव समीप स्थित अपने गेहूं के खेत में पानी लगाया था।लगभग 12:00 बजे वह गेहूं की सिंचाई कर वो वापस अपने घर आया और घर पहुंचते ही उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई।परिजन जब तक कुछ समझ पाते उससे पहले किसान ने दम तोड़ दिया।मृतक किसान की पत्नी ने बताया की सिंचाई कर घर वापस लौटे तो उनके शरीर में काफी कंपकपी रही जब तक वह आग जलाती और कहीं डॉक्टर के पास ले जाने की व्यवस्था करती उससे पहले ही उसके पति की मौत हो गई।मृतक किसान मूलचंद यादव के दो छोटे छोटे बच्चे हैं।परिजनों का कहना है कि मूलचंद एकदम स्वस्थ्य थे।देर रात खेत से लौटने के बाद ही उनकी मौत हो गई।परिजनों व गांव वालों की माने तो उनकी मौत ठंड लगने के कारण हुई है।तहसीलदार शिव प्रसाद ने बताया सूचना आई है मामले की जांच करवा रहे हैं।कानूनगो अनुपम वर्मा ने बताया कि गांव के मुताविक ठंड से किसान की मौत होने की बात सामने आ रही है।लेकिन परिजनों ने मृतक का पोस्मार्टम नही कराया।परिजन ग्राम प्रधान की मौजूदगी में शव का पंचनामा कर अंतिम संस्कार कर दिया है।