ठेकेदार मौत प्रकरण में बोले खब्बू तिवारी-कहा मामले की जांच हो मेरी तनिक संलिप्ता मिली तो राजनीतिक सामाजिक जीवन से ले लेंगे सन्यास
घटना दुखद, उच्चस्तरीय जांच हो : खब्बू
अयोध्या !ठेकेदार मौत प्रकरण में आरोपी गोसाईंगंज विधायक इंद्रप्रताप तिवारी खब्बू ने अजय प्रताप सिंह उर्फ सोनू के साथ हुई घटना को दुखद बताया।विधायक ने कहाकि घटना से उनका कोई लेनादेना नहीं है। उच्च से उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए, ताकि दूध-पानी साफ हो। वे हर प्रकार की जांच का सामना व जांच एजेंसी को सहयोग करने के लिए तैयार हैं।उन्होंने कहाकि वारदात में जरा भी संलिप्तता मिली तो राजनीतिक और सामाजिक जीवन से संयास ले लेंगे। ठेकेदार मौत प्रकरण को लेकर चल रही सियासत को विधायक ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया।उन्होंने कहाकि किसी की मौत पर सियासत करना ओछी मानसिकता को दर्शाता है।मैं सर्वसमाज की राजनीति करता हूं। पीड़ित परिवार के साथ उनकी पूरी सहानुभूति है।
ठेकेदार की मात के बाद दो बाहुबली नेताओं के बीच छिड़ी सियासती जंग
अयोध्या जनपद में हुए में सियासत उभर कर सामने आ रही है।गोसाईगंज विधानसभा के दो दिग्गज नेताओं की वर्चस्व की जंग में एक ठेकेदार मौत के मुंह में समा गया। ठेकेदार के परिजन और सपा के पूर्व विधायक अभय सिंह भाजपा विधायक खब्बू तिवारी पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं।लेकिन घटनास्थल पर मिले साक्ष्य हत्या को संदिग्ध होने का इशारा करते हैं।मौका-ए-वारदात पर जब पुलिस पहुंची तो पता चला कि दरवाजा अंदर से बंद था। घर वालों ने बाहर से हाथ डालकर दरवाजे की जंजीर खोली तो ठेकेदार लहूलुहान बेड के नीचे पड़ा था। वहां से एक रिवाल्वर भी मिली है, जिसमें से एक गोली फायर भी हुई है।
अयोध्या ! अखिल भारतीय चाडक्य परिषद की हुई बैठक।मिल्कीपुर विधानसभा के अमानीगंज चौराहे पर हुई बैठक।जिले में ब्राह्मणो पर जो असफल साजिस की जा रही अब बर्दास्त नही किया जाएगा। बैठक में समाजसेवी शीतला प्रसाद बाजपेई ने कहा कि अख़बारों के माध्यम से सूचना मिली कि हाल में गोसाईगंज बिधायक खब्बू तिवारी के ऊपर एक असफल साजिश रची गई है प्रशासन को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि खब्बू तिवारी एक जन प्रतिनिधि है और उनका भृष्टाचार व किसी क्राइम से कोई वास्ता नही निश्चित रूप से सही जांच की जाए नही तो ब्राह्मण समाज शासन प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करने को मजबूर होगा इस मौके पर डॉ दिनेश कांत पांडेय, वंशीधर दुबे ,रामबाबू तिवारी, व दर्जनों लोगों मौजूद रहे।