कांग्रेस की जीत पर बोले राहुल, कहा-यह बदलाव का समय

0


नई दिल्ली। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद कांग्रेस में खुशी की लहर है। तीन राज्यों राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ में मिली सफलता के बाद राहुल गांधी ने प्रेस कांन्फ्रेंस की। विधानसभा चुनाव में मिली सफलता के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश की जनता को बधाई दी। राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं, युवाओं और किसानों को बधाई देते हुए कहा कि हमने लडाई लडी जिसमें हमने विपक्ष को हराया। यह बदलाव का समय है। राहुल गांधी ने कहा कि यह कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुश्किल हालातों में जो मेहनत की उसका मैं दिल से शुक्रगुजार हूं।

राहुल गांधी ने कहा कि सीएम पद के लिए फिलहाल अभी कोई विचार नहीं किया है। पार्टी तय करेंगी कि किसे मुख्यमंत्री बनाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News