मथुरा: आईजी नवनीत सिकेरा की पत्नी डॉ पूजा ने छात्राओं को दिए आत्मरक्षा के टिप्स

0

मथुरा। उत्तर प्रदेश पुलिस के पुलिस महानिरीक्षक ( आईजी ) एवं वीमेन पॉवर लाइन 1090 के प्रणेता नवनीत सिकेरा की धर्मपत्नी एवं मिशन सशक्त की निदेशिका श्रीमती डॉ पूजा सिकेरा द्वारा किशोरी रमण कन्या इंटर कॉलेज मथुरा में छात्राओं को अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा के संदर्भ में मार्गदर्शित कर प्रशिक्षित किया गया । डॉ पूजा सिकेरा ने अपने ओजस्वी एवं सारगर्भित उद्बोधन में छात्राओं को कानून के बारीकी ज्ञान से अवगत कराया। इसके साथ ही डॉ पूजा ने छात्राओं को नियम कानूनों का ज्ञान करा कर सुरक्षा की बारीकियों से अवगत कराया।


इस अवसर पर संस्था के प्रबंध संचालक हरीमोहन गुप्ता , उत्तर प्रदेश स्काउट एवं गाइड मथुरा के अध्यक्ष डॉ देव प्रकाश , सुश्री निशी भार्गव , श्रीमती मनीषा अग्रवाल , सहित कॉलेज की समस्त शिक्षिकाएं एवं स्टाफ उपस्थिति थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News