लोकलाज को दरकिनार कर युवती ने ब्लैकमेलर को दिया मुहतोड़ जवाब

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में ब्लैकमेलिंग का ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें पीड़ित युवती ने अपने साथ हो रहे अपराध के खिलाफ बड़ा कदम उठाया। दरअसल, इस मामले में युवती ने न लोकलाज की फिक्र की और न ही समाज की, उसने आरोपी द्वारा की जा रही ब्लैकमेलिंग के खिलाफ आवाज उठाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई।
मथुरा के चौकी डीग क्षेत्र का है मामला
मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला मथुरा के चौकी डीग क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने एक रेस्टोरेंट में युवती के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो क्लिप बनाकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। आरोपी ने पीड़िता को धमकी देते हुए कई बार अपनी हवस का शिकार बनाया। आरोपी की इस ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर युवती ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया
आरोपी ने रेस्टोरेंट में ले जाकर किया जबरन दुष्कर्म
युवती ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराते हुए बताया कि युवक ने नवंबर में उसके साथ डीग गेट पुलिस चौकी क्षेत्र के एक रेस्टोरेंट में ले जाकर जबरन दुष्कर्म किया। उसकी एक वीडियो क्लिंपिंग भी बना ली।
पीड़िता ने मामला दर्ज कराते हुए लगाए ये आरोप
पीड़िता ने बताया कि इसके बाद आरोपी उसको सार्वजनिक किए जाने की धमकी देकर युवक उसका लगातार शारीरिक और मानसिक शोषण करता रहा। विरोध करने पर उसको जान से मारने की भी धमकी दी गई। इंस्पेक्टर सदर बाजार धमेंद्र सिंह ने बताया कि युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ओरोपी की तलाश में लगी है।
