पहिया निकलने से सत्संग में जा रही ट्रैक्टर ट्राली पलटी,32 घायल

बरेली ! ट्रैक्टर का पहिया निकलने से बेकाबू हुई ट्रैक्टर ट्राली खई में पलट गया। जिससे 32 लोग घायल हो गए। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से ट्राली सीधी करके घायलों को निकाला। पुलिस ने 10 घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल भेज दिए। ग्रामीण सत्संग में शामिल होने फतेहगंज पश्चिमी जा रहे थे।गांव गिरधरपुर के भोले अपनी ट्रैक्टर ट्राली से पे्रम रावत के सत्संग में शामिल होने रविवार की सुबह फतेहगंज पश्चिमी जा रहे थे। ट्राली में बीसलपुर, बिल्सा और कस्बा शीशगढ़ के लोग, महिलाएं और बच्चे भी बैठे थे। शीशगढ़ रोड पर गांव आनंदपुर के पास तेज गति में जा रहे ट्रैक्टर का अगला पहिया एक्शल से निकल गया। जिससे आयशर टै्रक्टर बेकाबू हो गया। ट्रैक्टर ट्राली खाई में पलट गई।ट्रैक्टर और ट्राली में बैठे लोग उसमें दब गए। घायलों की चीख पुकार सुनकर आनंदपुर के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। शाही एसओ सुधीश सिंह फोर्स लेकर आ गए। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को निकाला। जिससे ट्रैक्टर मालिक भोले, प्रेमपाल, निवासी गांव गिरधरपुर, विमला देवी, शंकर लाल, रामेश्वर दयाल निवासी कस्बा शीशगढ़, शीला देवी, बांके लाल, सचिन कुमार निवासी गांव बीसलपुर, अनिल कुमार, हरदेई निवासी गांव जाफरपुर सहित 32 लोग घायल हो गए।पुलिस ने 10 घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है। चोटिल ग्रामीण आनंदपुर और दुनका में प्राथमिक उपचार कराकर चले गए। शीशगढ़ की घायल महिला के पति राजेंद्र ने बताया ट्राली में 40 लोग बैठे थे। अचानक पहिया निकल जाने पर ट्रैक्टर चला रहे भोले नियंत्रण खो बैठे। एसओ सुधीश सिंह ने बताया पलटने से 10 ग्रामीण घायल हुए हैं। उन्हे अस्पताल में भर्ती करा दिया है।
