कानपुर : लूट में नाकामयाब बदमाश खुद को फंसा देख बुजुर्ग को गोली मारकर भागे
कानपुर : जब से शहर में कप्तान एनकाउंटर स्पेशलिस्ट अनंत देव तिवारी आए हैं, तब से कानपुर पुलिस बदमाशों पर नकेल कसे है। परंतु बदमाश भी कुछ कम नहीं है बराबर पुलिस को एक नई चुनौती देने का काम कर रहे हैं।
लूट के इरादे से महिला का पीछा कर रहे बदमाश महिला के घर तक पहुंचे, महिला घर के अंदर दाखिल हो ही रही थी तभी बदमाशों ने महिला की कनपटी पर बंदूक लगाकर लूट करने का प्रयत्न किया तब तक महिला के परिजन घर से बाहर आ चुके थे। परिजनों के साथ बदमाशों की हाथापाई हुई तो खुद को फंसा देख बदमाश बुजुर्ग को गोली मारकर भाग निकले।
मामला कानपुर दक्षिण जिले के नौबस्ता थाना क्षेत्र के अंतर्गत केशव नगर का है। बैंक ऑफ इंडिया तुलसी विहार केशव नगर ( साकेत नगर सब्जी मंडी) के पास से बदमाश महिला का पीछा कर रहे थे। तुलसी बिहार स्तिथ महिला के घर तक बदमाश महिला का पीछा करते रहे महिला जैसे ही कर के अंदर प्रवेश कर रही थी। तभी बदमाशों ने महिला से लूट करने का प्रयास किया परंतु तब तक महिला के परिजन घर के बाहर आ चुके थे। बदमाशों की महिला व महिला के परिजनों के साथ झड़प हुई। परिजनों ने बदमाशों को घेर लिया खुद को फंसा देख बदमाश बुजुर्ग को गोली मारकर भाग निकले।
मोके पर एसपी साउथ रवीना त्यागी समेत गोविन्द नगर व बाबूपुरवा सीओ और नौबस्ता पुलिस मौजूद रही