रेलवे क्रासिंग पर मंत्री झुके तो गेटमैन ने खोल दिया फाटक
बरेली। उत्तर प्रदेश में ऐसा प्रतीत होता है कि यहां जो कानून हैं, वह सिर्फ आम जनता के लिये ही बने हैं, इसका जीता जागता उदाहरण उस समय देखने को मिला, जब प्रदेश के नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ट्रेन आने के कारण बंद रेलवे क्रासिंग के नीचे से निकलने का प्रयास कर रहे थे, तो तभी गेटमैन ने फाटक खोल दिये, ताकि मंत्री महोदय को झुकना नहीं पडे। इस मामले के तूल पकडने पर पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दिये गये हैं।
मिली जानकारी के अनुसार यहां सीबी गंज के गांव खडौआ में कान्हा पशु आश्रय गृह का उद्घाटन करने आये उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना का काफिला खडौआ पहुंचा तो वहां रेलवे क्रासिंग बंद मिला। काफी देर तक क्रासिंग खुलने का इंतजार किया गया, लेकिन जब मंत्री जी से और इंतजार नहीं हुआ तो वे झुककर क्रासिंग पार करने लगे, यह सब देख रहा रेलवे गेटमैन घबरा गया और उसने आनन-फानन में फाटक खोल दिया। फाटक खुलने के बाद मंत्री के साथ-साथ उनके पीछे चल रहे मेयर उमेश गौतम, नगर आयुक्त राजेश श्रीवास्तव समेत कई नेता और अधिकारी क्रासिंग पार कर गये। यह मामला कुछ ही देर में लखनऊ तक पहुंच गया। लखनऊ के वरिष्ठ मंडल संरक्षा आयुक्त ने इस मामले की जांच मुरादाबाद मंडल को रैफर करते हुए जल्द से जल्द रिपोर्ट देने को कहा।