भव्य शोभायात्रा के साथ बालाजी महोत्सव का आगाज,रात्रि में हुआ शानदार जागरण,आज होगा भंडारा।
बाला जी सेवा समिति के तत्वाधान में मवई चौराहे पर मवई चौराहे पर आयोजित हो रहा दो दिवसीय महोत्सव।
क्षेत्र के व्यापारियों व गणमान्य नागरिकों के सहयोग से प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है ये महोत्सव।
मवई(अयोध्या) ! मवई चौराहा पर आयोजित दो दिवसीय बाला जी महोत्सव का आगाज मंगलवार की सुबह भव्य शोभायात्रा के साथ हो गया।गाजे बाजे के साथ निकली शोभायात्रा मवई चौराहे से निकलकर मानापुर दुल्लापुर महाराजताल से घूमते हुए पुनः मवई चौराहे पर पहुंची।श्रद्धा आस्था से लबरेज श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा के दौरान खूब गुलाल फूल उड़ाये।
बता दे कि विगत कई वर्षों से मवई चौराहे पर दो दिवसीय बाला जी महोत्सव का आयोजन किया जाता है।जिसमें दिन में शोभायात्रा निकलती है और रात्रि में बाला जी सरकार का मनमोहक जागरण होता है।जिसमें सैकड़ो की संख्या में भक्त शामिल होते है।जागरण इस बार गुणगानकर्ता के रूप में श्री बालाजी जागरण परिवार दिल्ली की गरिमामयी उपस्थिति में प्रस्तुत किया जायेगा।साथ ही अपनी मधुर आवाज के सुरों से समां बाधेंगे गगनदीप सिंह सोनोटेक कैसेट दिल्ली,अनीता श्रीवास्तव कानपुर,शिखा रोहानी लखनऊ व सनी सरदार रेडियो मिर्ची लखनऊ।जागरण में सिम्मी तिलकधारी इंटरनेशनल झाँकी ग्रुप दिल्ली व जयपुर के द्वारा भक्तो को मनमोहक झांकियां दिखाई जायेंगी।28 नवंबर को अपरान्ह दो बजे से भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा।इस आयोजन को सफल बनाने में श्री बालाजी सेवा समिति के अध्यक्ष श्याम जी जायसवाल,उपाध्यक्ष मनोज कशोधन, संजय जायसवाल,श्यामजी कौशल आलोक कौशल विवेक गुप्ता कोषाध्यक्ष राकेश कौशल अंजनी शाहू सोनू गुप्ता कुंदन जायसवाल आदि लोग पूरी तन्मयता के साथ कार्य कर रहे है।