एक दिसंबर को आयोजित होगा सीवन-वाजिदपुर में भव्य मुशायरा

रूदौली(अयोध्या) ! तहसील-रुदौली अंतर्गत ग्राम सीवन वाजिदपुर में अल्फलाह एजूकेशनल सोसायटी द्वारा आगामी एक दिसम्बर की रात 9 बजे से महफ़िल-ए-मुशायरा का भव्य आयोजन किया जा रहा है।इस मुशायरे में उस्मान मीनाई,वसीम रामपुरी,काविश रूदौलवी,कलीम तारिक,असलम घोरनपुरी,अबोध रायबरेली,लता द्विवेदी अमेठी,विजयलक्ष्मी लखनऊ,इल्तिफ़ात माहिर फैजाबादी,इमरान अलियाबादी,अल्हड़ गोंडवी,अज़ीम अलियाबादी वगैरह अपने कलाम से मुशायरे की रौनक बढ़ाएंगे।मशहूर शायर सगीर नूरी बाराबंकवी मुशायरे की निज़ामत और उस्ताद शायर रहबर ताबानी सदारत करेंगे।प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ0 अनवर हुसैन खां विशिष्ट अतिथि होंगे।यह जानकारी मुशायरे के कन्वीनर मास्टर सरफ़राज़ अहमद और मास्टर उज़ेर अहमद ने दी।
