रायबरेली जेल से शार्प शूटर अंशू दीक्षित का वीडियो वायरल ,कहा हो सकती है मेरी हत्या
रायबरेलीः उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिला जेल से एक और वीडियो वायरल होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें शार्प शूटर अंशू दीक्षित ने साथियों समेत अपनी हत्या की आशंका जताई है।
अंशू दीक्षित का कहना है कि मुझे लखनऊ से यहां शिफ्ट किया गया है। यहां कुछ दिनों से मेरी और मेरे कुछ साथियों की हत्या की साजिश चल रही है। हत्या का तरीका जेल प्रशासन का हमेशा यह रहता है कि वो हमे पीट-पीटकर मार सके। अगर हमारी हत्या होती है तो इसका सीधा इलजाम जिला रायबरेली अधीक्षक पीके शुक्ला, जेलर आरसी वर्मा और डिप्टी आरसी तिवारी रामचंद्र पर लगाया जाएगा। इन लोगों पर 302 की हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए। उन्होंने कहा कि हमे हिंदूस्तान की जनता पर पूरा विश्वास है कि हमारी हत्या नहीं होने दी जाएगी।
इससे पहले रायबरेली जिला जेल में असलहा-कारतूस के बीच शराब पी रहे बंदियों का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें कुछ शातिर किस्म के कैदी शराब पीकर मौज उड़ाते हुए नजर आ रहे थे। मामला सामने आने के बाद एडीजी जेल चंद प्रकाश ने मौके पर जांच कराने को कहा था।