कुख्यात अपराधी के साथ तेजस्वी की सेल्फी, हत्या और अपहरण के मामलों में जा चुका है जेल


गोपालगंज में तेजस्वी जिस कमरे में ठहरे थे उसी कमरे में सेल्फी ली गई

गोपालगंज. राजद नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव इन दिनों संविधान बचाओ न्याय यात्रा पर हैं। मंगलवार को वह गोपालगंज में थे। यहां हत्या और अपहरण के मामलों में जेल जा चुके कुख्यात अपराधी सुरेश चौधरी के साथ उन्होंने सेल्फी ली।

हाल ही में जेल से बाहर आया है सुरेश

  1. फोटो के बीच में दिख रहा व्यक्ति सुरेश चौधरी है। उसने माथे पर टीका लगाया है और कंधे पर हरे रंग का गमछा रखे हुए है।

  2. सुरेश पर करीब 156 केस दर्ज हैं। कुछ मामलों में वह सजा काट चुका है तो कुछ केस अभी कोर्ट में हैं। सुरेश हाल में ही जेल से बाहर निकला है। उसपर हत्या, अपहरण, डकैती और लूट के कई आरोप हैं।

  3. कहा जा रहा है कि गोपालगंज में तेजस्वी यादव जिस कमरे में ठहरे थे उसी कमरे में यह सेल्फी ली गई है।

  4. जदयू ने कहा- बड़े मियां तो बड़े मियां, छोटे मियां सुभान अल्लाह

    कुख्यात अपराधी के साथ तेजस्वी की फोटो के संबंध में जदयू ने तंज कसा है।

  5. जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि एक कहावत है, “बड़े मियां तो बड़े मियां, छोटे मियां सुभान अल्लाह”। तेजस्वी ने इसे चरितार्थ कर दिया।

  6. लालू तो भ्रष्टाचार के मामले में सजा पाकर जेल में हैं और आप यहां अपराधियों के चौखट पर जाकर नमन कर रहे हैं। अपराधियों से गलबहियां कर रहे हैं। वैसे, आरजेडी का चाल, चलन और चरित्र भी यही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News