सीधे संघ को रिपोर्ट कर रहीं राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल! लेटर वायरल…

0

  • मंत्री अनुपमा ने लेटर लिखने से किया इंकार
  • संघ, संगठन व सरकार के बीच समन्वय बैठक के कारण अहम माना जा रहा लेटर

लखनऊ. सूबे की बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल का एक कथित लेटर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लेटर के मुताबिक, मंत्री ने देवरिया जिले में विकास कार्यों को लेकर हुई बैठक की रिपोर्ट संघ के सह कार्यवाह को संबोधित है। लेटर हेड पर नौ अक्टूबर की तारीख लिखी हुई है। अनुपमा जायसवाल बहराइच सदर सीट से विधायक हैं

इस खत में लिखा है, राज्य योजना आयोग-2 उत्तर प्रदेश शासन के पत्र संख्या 5/2017/(1251/17)/9/5/35-आ-2/2007-69 दिनांक 26/04/2017 के क्रम में मेरे द्वारा दिनांक 27 सितंबर, 2018 को प्रभारी जनपद देवरिया का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान शासन की प्राथमिकताओं एवं विकास कार्यक्रमों का प्रभावी अनुश्रवण सुनिश्चित कराए जाने हेतु समस्त विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की गई।
लेटर में आगे कहा गया है, उपर्युक्त बैठक से संबंधित आख्या कृपया आपके अवलोकनार्थ संलग्न कर प्रेषित है। हालांकि मंत्री अनुपमा जायसवाल ऐसे किसी भी खत की बात को खारिज कर रही हैं। अभी वह मथुरा में हैं। जब उनसे इस खत के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया।
बुधवार को लखनऊ में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के अलावा संघ व संगठन के कई पदाधिकारियों के बीच समन्वय बैठक थी। ऐसे समय में लेटर का वायरल होना, अहम माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News