कानपुर के एसपी और ललितपुर के एसडीएम व बाराबंकी महिला कांस्टेबल द्वारा आत्महत्या के बाद यूपी पुलिस के एक और सिपाही ने खाया जहर-वजह क्या..?
सीओ अलीगंज कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मी ने खाया जहर।
जहर खाने के पीछे पारिवारिक क्लेश बताया जा रहा है।
एटा। कानपुर के एसपी सुरेंद्र कुमार दास व ललितपुर के एसडीएम हेमेंद्र कुमार की आत्महत्या के बाद जनपद एटा के अलीगंज में सीओ पेशी में तैनात मुंशी महेश चंद्र ने जहर खाकर जान देने का प्रयास किया है।जानकारी के मुताविक सीओ अलीगंज कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मी ने थाना परिसर में बने कमरे में जहर खा लिया।हालत बिगड़ने पर साथी पुलिसकर्मी जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।जानकारी पाकर एएसपी, कोतवाली नगर प्रभारी भी पहुंच गए।पत्नी के विवाद में जहर खाने की बात अधिकारी कह रहे है हालांकि चर्चा है कि ट्रांसफर न होने से पुलिस कर्मी परेशान था।जिला इटावा थाना बढ़पुरा के गांव गाथी निवासी महेश सिंह पुत्र ज्ञान सिंह वर्षों से सीओ अलीगंज कार्यालय में तैनात थे।
सोमवार सुबह थाना अलीगंज परिसर में बने कमरे में दीवान ने जहर खा लिया।हालत बिगड़ने पर साथी पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया और पुलिसकर्मी को स्वास्थ केन्द्र अलीगंज लेकर पहुंचे।हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।पुलिसकर्मी का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।पुलिस अधिकारियों की माने तो महेश सिंह का एक दिन पहले फोन पर पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।इसी विवाद के चलते उन्होंने जहर खाया है।हालांकि जिला अस्पताल में पोलिककर्मी को देखने पहुंचे लोगों में चर्चा थी कि पुलिसकर्मी ने शहर में ट्रांसफर कराने के लिए कई बार अर्जी दी थी मगर उसपर कार्रवाई नहीं हुई।अलीगंज पुलिस के थानाप्रभारी का कहना है कि पत्नी को लेकर ये अक्सर परेशान रहते थे।
हालत में सुधार,भेजा घर-संजय कुमार, एएसपी एटा।
जहर खाने से बीमार हुए सिपाही की हालत खतरे से बाहर है। उपचार के बाद मंगलवार की शाम छुट्टी कर दी गई।अब वह खतरे से बाहर है।आत्महत्या का प्रयास करने के पीछे पारिवारिक कलह ही बताई जा रही है।सोमवार से जिला अस्पताल में भर्ती सिपाही मंयक सिंह की हालत खतरे से बाहर है। इस घटना के पीछे की वजह बताने के लिए कोई तैयार नहीं है, लेकिन बताया जा रहा है कि उसके किसी और से भी संबंध थे। इसी कलह से वह परेशान था।Jपुलिसकर्मी की हालत में सुधार है मगर वह अभी बोलने की स्थिति में नहीं है।जानकारी पर पता चला है कि पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद है। इसी के चलते जहर खाया है।
लागातार पुलिस विभाग में पुलिसकर्मी कर रहे आत्महत्या वजह क्या ?
बता दें कि यूपी में पुलिस महकमे व प्रशासनिक अधिकारी लगातार ऐसा कर रहे हैं. बाँदा में महिला सिपाही, फिर बाराबंकी में रविवार को महिला सिपाही ने जान दे दी. दोनों ने सुसाइड नोट में पुलिस अफसरों पर गंभीर आरोप लगाए थे. इसके साथ ही रविवार को ही ललितपुर के मड़ावरा के एसडीएम हेमेंद्र कुमार ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर ली थी. आखिर क्या वजह है और ऐसा क्या तनाव है कि अधिकारी पुलिस कर्मी जान दे रहे हैं.