तो अब पम्पिंगसेट व समरसेबल के लिए भी ऋण देगा आर्यावर्त ग्रामीण बैंक

0

चार बीघा जमीन से अधिक खेतिहर किसान उठा सकते हैं लाभसमय से केसीसी का ऋण जमाकर पा सकते है ब्याज में छूटग्रामीण बैंक डिलवल ने बरौली गांव में आयोजित किया वित्तीय साक्षरता कैम्प।मवई(फैजाबाद) ! पानी की कमी से फसल सूखने की समस्या वाले क्षेत्र के किसानों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है।अब सरकार केसीसी बैंक खाता धारक मध्यम वर्गीय किसान को खेती की सिंचाई के लिए पम्पिंग सेट लगाने के लिए भी ऋण देने जा रही हैं।यह बातें बुधवार को ग्राम बरौली में आयोजित वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण बैंक आफ आर्यावर्त की डिलवल शाखा प्रबंधक अनुज कुमार तिवारी ने किसानों को बताई।उन्होंने वित्तीय साक्षरता अभियान के तहत ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त डिलवल शाखा की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी।कार्यक्रम के दौरान मौजूद किसानों,महिलाओ,और ग्राम प्रधानों को सरकार द्वारा संचालित जीवन ज्योति बीमा योजना,अटल पेंशन योजना और मुद्रा ऋण योजना,डेयरी ऋण के साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड ऋण के बारे में विस्तार से बताया।उन्होंने बैंक में जमा अपने पैसे को कैसे सुरक्षित रखा जाए यानी कि वित्तीय साक्षरता के बारे में भी जानकारियां दी।इस मौके पर शाखा प्रबंधक अनुज तिवारी ने कहा कि महज 330 रुपये जीवन ज्योति बीमा योजना में वार्षिक जमाकर योजना का लाभ उठा सकते है।किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की स्थित में किसान के परिवार को 2 लाख रुपये की छतिपूर्ति के लिए मिल सकेगा।वही महज 12 रूपए जमाकर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा से भी 2 लाख की छतिपूर्ति मिल सकती है।उन्होंने कहा कि केसीसी ऋण योजना से निकाले गए पैसे को समय पर जमाकर ब्याज में छूट पा सकते है।किसानों को बताया कि बैंक मुद्रा ऋण योजना से बेरोजगार युवकों को दुकान,गुमटी,होटल,खोमचा के लिए बिना भागदौड़ के पैसा मिल सकेगा।ग्रामीणों को बैंक के किसान क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता समूह, संयुक्त देयता समूह के बारे में रोचक ढंग से बताया। इस मौके पर ग्रामीणों को शाखा प्रबंधक ने बताया कि ग्रामीण बैंक क्षेत्र के आर्थिक विकास के लिए कृत संकल्पित है।शाखा प्रबंधक अनुज तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर बैंक कैशियर अंकित गुप्ता ग्राम प्रधान संजय कुमार,मनमोहन तिवारी,श्रवण यादव उमेश विजय बाबा श्याम सिंह राम बहादुर यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News