सीतापुर में श्रद्धालुओें से भरी बस खाई में पलटी, 26 घायल, 5 की हालत गंभीर।
बैसनपुरवा मोड़ के पास सोमवार रात 12 बजे के करीब रेउसा से चलकर नैमिष जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। बस में बैठे 26 लोग घायल हो गए। चीख पुकार के बीच घटना की जानकारी हंड्रेड डायल व संदना पुलिस को दी गयी। जानकारी मिलते ही 100 डायल व उपनिरीक्षक संदना पंकज सिंह मय फोर्स के मौके पर पहुचे। आनन-फानन में बचाव कार्य शुरू हुआ सन्दना पुलिस ,100 डायल,एम्बुलेंस से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेधौली ले जाया गया। जहां पर रंगीली देवी 26 पत्नी रामसागर निवासी पासीपुरवा, रामखेलावन 40 पुत्र कांता निवासी पासीपुरवा,रामकेशन 45 पुत्र मिश्रीलाल निवासी बिठौली, जगरानी 36 पत्नी जगरनाथ निवासी पासीपुरवा, रामनरेश 35 पुत्र चन्दिका निवासी सुपौली, रामकुमार 50 पुत्र परसादी निवासी भिठौरा,रंजित 12 पुत्र नेकराम, रामअवतार 25 पुत्र ढोढे, अंकुर 15 पुत्र हरदारी, दिनेश 30 पुत्र हरद्वारी,नंदनी 20 पत्नी नन्दकिशोर, धरमादेवी 35 पत्नी प्यारेलाल, लक्ष्मी देवी 35 पत्नी लक्षिमन, प्यारेलाल 38 पुत्र क्षत्रपाल,सिवानी 35 पत्नी बुल्लाराम,आशादेवी 40 पत्नी अशर्फी,बैजनाथ 45 पत्नी सुन्दृलाल, बैजनाथ 43 पुत्र छोटे, केशवराम 55 पुत्र बाबूराम, नन्दरानी 38 पत्नी नेकराम, मूला 65 पत्नी परवन निवासीगण भिठौली थाना रेउसा का उपचार किया गया व धन्नो 55 पत्नी हरद्वारी, रामप्यारी 60 पत्नी संतू निवासीगण भिठौली,महेश्वर 60 पुत्र ब्रजलाल निवासी बिलौरा,नफीस अहमद 32 पुत्र रमजान अली गोड़ियन पुरवा,तेजवती 36 पुत्री रामखेलावन पासीपुरवा थाना रेउसा की हालत गंभीर होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया।
मामले में थाना अध्यक्ष धर्मराज उपाध्याय का कहना है कि घायलों को इलाज के लिए चकित्सालय भेजा गया है।