तो अब दिव्यांगजनों को भी मिलेगी विवाह प्रोत्साहन राशि

काल्पनिक फोटो
चौपाल की खबर ! जी हां चौकिए नही ये सत्य है।दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों के लिए सरकार द्वारा महत्वाकांक्षी योजना का शुभारम्भ किया गया है।विवाह के लिए प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत धनराशि दी जाएगी।
इस योजना के तहत अब पुरुष दिव्यांग को विवाह करने पर पन्द्रह हजार रुपए तथा युवती के दिव्यांग होने पर बीस हजार रुपए तथा युवक व युवती दोनों के दिव्यांग होने पर पैंतीस हजार रुपए की आर्थिक सहायता पुरस्कार के रूप में दी जाएगी। डीएम कैप्टेन प्रभान्शु श्रीवास्तव ने जनपद के ऐसे दिव्यांगों जिनका विवाह विगत वर्ष या वर्तमान वर्ष में हुआ हो से अपील की है कि वे शादी पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकते हैं।
[ये होगी पात्रता]
उन्होंने बताया कि शादी के समय युवक की आयु 21 वर्ष से कम और 45 वर्ष से अधिक न हो। युवती की आयु कम से कम 18 वर्ष व अधिकतम 45 वर्ष ही मान्य होगी। सीएमओ द्वारा निर्गत दिव्यंगता प्रमाणपत्र जो कि कम से कम 40 प्रतिशत को हो प्रस्तुत करना होगा। इस योजना के लाभ के लिए सिर्फ विगत वित्तीय वर्ष और वर्तमान वित्तीय वर्ष में विवाह करने वाले दिव्यांगों को ही मिलेगा। दिव्यांगजनों को पुरस्कार प्राप्त करने के लिए विभागीय वेबसाइट डब्लूडब्लूडब्लू डॉट दिव्यांगजन डॉट यूपीएसडीसी डॉट इन पर आवेदन करना होगा
