उत्तर प्रदेश में मत्रिमंडल विस्तार पर प्रदेश पदाधिकारियों के साथ मंथन आज]

लखनऊ-:
======भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों की शुक्रवार को लखनऊ में बैठक होने जा रही है। जानकारों की माने तो चुनाव से पूर्व सरकार और संगठन में मजबूती की भी चर्चा लंबे से चल रही है लेकिन गुरुवार को देर शाम संगठन में तीन नए पदाधिकारियों के नामों की घोषणा से यह सम्भावना जोर पकड़ती जा रही है कि जल्द ही मंत्रिमण्डल का भी पुर्नगठन हो सकता।इन सम्भावनाओं के मद्देनजर भी शुक्रवार को होने वाले बैठक में चर्चा होने के संकेत हैं। कहा तो यह भी जा रहा है मंत्रिमण्डल में शामिल होने वाले या बाहर होने वाले कौन-कौन से चेहरे होंगे? इस पर भी बैठक में मंथन हो सकता है। वैसे मौजूदा समय में 43 मंत्री हैं और मंत्रिमंडल में 60 मंत्री हो सकते हैं। ऐसे में 13 मंत्रियों को मंत्रिमंडल में लिया जा सकता है।लोकसभा चुनाव से पहले और मौजूदा सियासी माहौल में पार्टी कुछ बड़े नेताओं को पद देकर समाहित करे तो हैरत नहीं। वर्ष 2019 के संसदीय चुनाव को लेकर इस बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है। कारण आम चुनाव को लेकर केन्द्रीय नेतृत्व की रणनीति को जमीन पर उतारने के लिए पार्टी की प्रदेश इकाई को कौन-कौन से कदम उठाने हैं और किन पदाधिकारियों को कौन सी जिम्मेदारी दी जानी है इस पर बैठक में मंथन किया जाएगा।
??????????
