मवई ब्लॉक क्षेत्र के अशरफ नगर कोटेदार से खफा ग्रामीणों ने ब्लॉक मुख्यालय पर प्रदर्शन कर की नारेबाजी।

0

मवई(फैजाबाद)। कोटेदार से खफा मवई ब्लाक के ग्राम पंचायत अशरफ नगर के ग्रामीणों ने मंगलवार को ब्लाक मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन कर खूब नारेबाजी की। गांव वालों ने आरोप मढ़ा कि कोटेदार जुलाई माह से राशन और तेल का वितरण नहीं कर रहा है।और जब लोग राशन की दुकान जाते है तो कोटेदार के परिजन गाली देकर भगा देते हैं। बीडीओ की गैर मौजूदगी में ग्रामीणों की बात सुनने के बाद एडीओ पंचायत ने आश्वासन दिया कि वह खुद बैठ कर खाद्यान व तेल का वितरण कराएंगे। तब जाकर ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ।
अशरफ नगर ग्राम पंचायत से करीब डेढ़ दर्जन गांव वाले मंगलवार को ब्लाक मुख्यालय पहुंचे और कोटेदार की मनमानी के विरोध में प्रदर्शन किया।बाद में ब्लाक विकास अधिकारी के मौजूद न होने पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत घीशम प्रसाद से मुलाकात कर उन्हें सारी समस्या बताई।ग्रामीण रामकैलाश, सुरेश कुमार,दीपक,बालकराम,हेमराज,जगदीश,विक्रम,विनोद आदि ने आरोप लगाया कि गांव का कोटेदार जुलाई माह के बाद से खाद्यान्न व तेल वितरण नहीं कर रहा है और गरीबों के हिस्से का सामान कालाबाजारी कर देता है। शिकायत करने पर झगड़ा करने पर आमादा हो जाता है।और लोगो को गाली देकर भगा देता है।ग्रामीणों ने मामले की जांच करवा कर दोषी कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।एडीओ पंचायत घीशम प्रसाद ने पूरी बात सुनने के बाद ग्रामीणों को यह कहकर आश्वस्त कर दिया कि वह एक दिन बाद खुद आकर जांच करेंगे।इस मौके पर रामशंकर, कैलास,रामसिंह,अमरेश,दीपक,मायाराम समेत तमाम लोग मौजूद रहे।एडीओ पंचायत घीशम प्रसाद ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत मिली है जांच कर रिपोर्ट अधिकारियों को भेजी जाएगी।वही कोटेदार निर्मला से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन काट दिया।वही एसडीएम टीपी वर्मा ने बताया कि शिकायत मिली है जांच कराई जा रही हैं ।जांच के बाद दोषी पाए जाने पर कोटेदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News