जैसुखपुर गांव में दस लाख कीमत के जेवर व समान लेकर फरार हुए चोर

बेखौफ चोरो ने लाखों रुपये के जेवरात व समान पर किया हाथ साफ
मवई(फैजाबाद) ! मवई थाना क्षेत्र के ग्राम जैसुखपुर गाँव में चोरों ने सोमवार की रात अगल बगल सटे हुए दो मकान को निशाना बनाते हुए लगभग दस लाख रुपये मूल्य के सोने चांदी के जेवरात तथा नकदी पर हाथ साफ कर दिया ।भुक्त भोगी ने इस सम्बन्ध में मवई थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर दी है।पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई हैं।
ग्राम जैसुखपुर की अमरोज़ा खातून पत्नी जावेद ने बताया कि सोमवार की रात चोर घर के पीछे से छत पर चढ़ कर सीढ़ियों के रास्ते मकान के अन्दर दाखिल हो गये।और चोर कमरे में लगे ताले को तोड़ कर अंदर दाखिल हो गए ।कमरे के अंदर रखी अलमारी तथा बख्शों का ताला तोड़ डाला ।बख्शों में रखी चार सोने की झुमकी ,दो सोने की नथुनी ,एक सोने का गले का हार ,एक बाल चोटी, एक सोने टप , एक सोने का मटर माला , चांदी की बिछिया ,तीन अदद चांदी की पायजेब ,तथा नगद करीब 3 हजार रुपये उठा ले गये ।भुक्तभोगी ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी सुबह तब हुई जब जागकर छत से नीचे गए और सामान इधर उधर बिखरे पड़े देखा ।चोरी की वारदात के समय घर मे कोई पुरुष सदस्य नही था और पीड़िता बच्चो के साथ छत पर ही सो रही थी ।उन्होंने बताया कि करीब दस लाख रुपये लागत के जेवरात व समान चोर अपने साथ ले गए।सुबह खोजने पर घर से थोड़ी ही दूर पर एक खेत मे टूटे हुए बक्से बरामद हुआ है।वही बगल में स्थित नफीस के मकान का ताला तोड़कर चोरो ने करीब चार हजार रुपए उड़ा दिया। मंगलवार सुबह पीड़िता ने मवई थाना पहुँच कर अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर दी है ।थानाध्यक्ष मवई रिकेश सिंह ने बताया कि जानकारी मिली है मौके पर जांच की गई हैं।मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
