गैंगेस्टर के मामले में अदालत से फरार चल रहा वारंटी कोहिरा को मवई पुलिस ने दबोचा, जिले भर चला अभियान 42 वारंटी गिरफ्तार।

0

नवागत एसएसपी के निर्देश पर मवई पटरंगा सहित जिले भर की पुलिस ने वारंटियों के विरुद्ध चलाया अभियान।

मवई पुलिस ने नौ वारंटी दबोचे तो पटरंगा ने दो को किया गिरफ्तार,जनपद में कुल 42 वारंटी गिरफ्तार।

मवई ! एसएसपी के निर्देश पर अदालत से फरार चला रहे वारंटियों के विरुद्ध गुरुवार की रात पूरे जिले में अभियान चला।सीओ सर्किल रूदौली में भी क्षेत्राधिकारी अमर सिंह के निर्देशन में ये अभियान चलाया गया।जिसके पालनार्थ मवई थानाध्यक्ष रिकेश सिंह ने देर रात तक अपनी टीम के वारंटियों के घर ताबड़तोड़ छापेमारी कर नौ वारंटी गिरफ्तार किए।इस अभियान में अदालत में महीनों से फरार चल रहा गैंगेस्टर के आरोपी अभियुक्त कोहिरा को भी पुलिस ने दबोच लिया।पटरंगा पुलिस ने भी दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है।इसके साथ साथ जिले भर में चलाए गए इस अभियान में 42 वारंटी गिरफ्तार हुए।
मवई थानाध्यक्ष रिकेश सिंह ने बताया कि गुरुवार की रात्रि वारंटियों की धड़पकड़ के लिये थाना चौकी स्तर पर चार चार सदस्य की तीन टीम बनाई गई।तीनों टीम एक साथ अलग अलग वारंटियों के घरों पर छापेमारी की।जिसमें कुल नौ अभियुक्त गिरफ्तार किए गए।जो महीनों से अदालत से फरार चल रहे थे।जिनके विरुद्ध अदालत से गैर जमानती वारंट जारी हुआ था।थानाध्यक्ष ने बताया मवई थाना क्षेत्र के ही निवासी गिरफ्तार किये गए वारंटियों में चमरू यादव उर्फ राम औतार पुत्र शियाराम निवासी नेवाजपुर नेवाजपुर राम मनोहर पुत्र बाबू नेवाजपुर कुन्नू पुत्र अरसद निवासी नेवरा आशाराम पुत्र राम अवध निवासी बालाघाट धनीराम लोनिया पुत्र कामाख्या निवासी बरवारी राजनरायन पुत्र राम सजीवन निवासी बरवारी जगन्नाथ पुत्र संतू निवासी बनी शंकर पुत्र परशुराम निवासी बनी कोहिरा उर्फ मो0 वसीम पुत्र अकरम निवासी नरौली को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया गया।इन्होंने बताया इन वारंटियों में कोहिरा के विरुद्ध गोवध के तीन मामले मवई थाने में दर्ज है।इसके विरुद्ध गैंगेस्टर की भी कार्रवाई की गई है।इसके अलावा धरपकड़ अभियान में कई अन्य वारंटी फरार होने में सफल रहे।जिनकी तलाश जारी है।इसके अलावा पटरंगा पुलिस ने भी इस अभियान में दो वारंटी मंशाराम पुत्र मोल्हे व लल्लू पुत्र मोल्हे निवासी कटियार पुरवा मजरे ईचौलिया को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News