दबोचा गया जिला बदर अपराधी
*?तारुन थानाध्यक्ष राजीव सिंह ने जिलाबदर अपराधी को किया गिरफ्तार।*
*?जिला बदर होने के बावजूद अपने घर मे ही रह रहा था ये अपराधी।*
*?मुखविर की सूचना तारुन पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।*
तारुन(फैजाबाद)-:तारुन पुलिस ने एक जिलाबदर अपराधी को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।इसके विरुद्ध तारुन थाने में कई मुकदमा पंजीकृत है।इसके अपराधिक इतिहास व क्षेत्र में आम सोहरत ठीक न होने के चलते प्रशासन ने इसे जिलाबदर घोषित किया था।
तारुन थानाध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया कि मुखविर की सटीक सूचना के आधार पर उसके घर पर दविश दी गई।और जिलाबदर अपराधी हरिशंकर सिहं पुत्र बासुदेव निवासी सरायशेख महमूद को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध गुंडा नियंत्रण अधिनियम की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।
