अयोध्या : मोहर्रम में जुलूस को लेकर अफसरों ने कसी कमर

0

दो जिलों के ग्रामीणों साथ सीओ रूदौली ने की खड़पिपरा गांव में बैठक,ग्रामीणों से शांति पूर्वक तय मार्ग से मोहर्रम जुलूस निकालने की अपील।बाराबंकी व अयोध्या जिले की सीमा पर स्थित है खड़पिपरा गांव

रूदौली(अयोध्या) ! मोहर्रम त्यौहार में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पटरंगा थाना क्षेत्र के खंडपिपरा गांव में सीओ रूदौली सतेंद्र भूषण तिवारी व नायब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार ने दो जनपदों के मध्य स्थित खंडपिपरा गांव में तजियादारों व अन्य ग्रामीणों की जनचौपाल लगाई।और लोगों से शांति पूर्वक पर्व मनाने की अपील की।इस दौरान अफसरों ने जुलूस आने वाले मार्ग का निरीक्षण भी किया।

बता दे विगत 6 वर्ष पूर्व पटरंगा थाना क्षेत्र के खड़पिपरा सहित आस-पास के तीन गांवो में आठवीं मोहर्रम के दिन हुए उपद्रव के बाद हर वर्ष की भांति इस बार भी प्रशासन पहले से ही सचेत है।दो जनपदों की सीमा पर बसे इस गांव में शनिवार की शाम बाराबंकी व अयोध्या दोनों जिलों के अफसरों ने ग्रामीणों के साथ एक बैठक की।बैठक में अफसरों ने ग्रामीणों से पर्व में शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की।सीओ रूदौली सतेंद्र भूषण तिवारी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कही भी छोटी मोटी बात हो तुरंत बताएं।हम सभी मिलकर उसे हल करेंगे।लेकिन ध्यान रहे यदि किसी ने भी माहौल विगाड़ने की कोशिश तो उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही होगी।सीओ के आवाहन पर सभी ग्रामीणों ने भी मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सहमति व्यक्त की।

पटरंगा थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि इस गांव में सातवीं व आठवीं मोहर्रम के दिन बाराबंकी जिले के टिकैतनगर थाना क्षेत्र से कुछ लोग अल्लम का जुलूस लेकर आते है।जिसको लेकर शांति कमेटी की बैठक हुई।बैठक में उपनिरीक्षक कमलेश गौतम सुदर्शन आर्या बाराबंकी जिले के टिकैतनगर थाना की पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News