अयोध्या : पौधशाला में लगे पौधों का नियमित करें देखभाल-डा0 के0 इलंगो

नोडल अफसर ने रूदौली रेंज का दौरा कर पौधरोपण तैयारियों का लिया जायजा,पौधशाला व अग्रिम मृदा कार्य का निरीक्षण कर दिया आवश्यक निर्देश।
रूदौली(अयोध्या) ! 35 करोड़ वृक्षारोपण महा अभियान को सफल बनाने के लिए शासन की ओर से मंडल स्तर पर एक नोडल अफसर को तैनात किया गया है।अयोध्या मंडल के नोडल अफसर बनाए गए डा0 के0 इलंगों ने अपने निर्धारित समय से एक दिन पूर्व बुधवार की शाम अचानक रूदौली रेंज का दौरा किया।डीएफओ सितांशु पांडेय के साथ पहुंचे नोडल अफसर ने सर्व प्रथम रूदौली रेंज की बसौड़ी पौधशाला का निरीक्षण किया।यहां नर्सरी प्रभारी से कुल उगाए जा रहे पौधे व प्रजाति के बारे में जानकारी ली।पौधों के क्रमिक विकास व पौधशाला के सुंदरीकरण पर प्रसन्नता व्यक्त की।
इसके बाद नोडल अफसर रेछ पौधशाला पहुंचे।जहां पौधों के शिफ्टिंग का कार्य चल रहा था।नोडल अफसर ने रेंजर जे0पी0 गुप्त को पौधों की शिफ्टिंग का कार्य शीघ्र करने का निर्देश दिया।इसके बाद नोडल अफसर ने सुल्तानपुर वन ब्लॉक 8 हेक्टेयर में 20 हजार गड्ढा खोदान व सुनबा वन ब्लॉक के 10 हेक्टेयर में 25 हजार गड्ढा खोदान का कार्य देखा।चलते चलते नोडल अफसर ने डीएफओ व रेंजर को निर्देश दिया कि पौधशाला में पौधों की सिंचाई के लिए जगह-जगह लगाए गए स्प्रिंग कलर फौव्वारा खराब होने पर उन्होंने तत्काल गड़बड़ी दूर कराने का निर्देश दिया।पौधों की नियमित निगरानी व सिंचाई जरूरी है।इन्होंने जंगलों में मिट्टी के अनुरूप फलदार पौधे लगाने का भी निर्देश दिया।
