रूदौली : सावित्री से महनूर बनी विवाहिता का फांसी के फंदे से लटकता मिला शव

0

मवई(अयोध्या) ! बाबा बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम चन्द्रामऊ बैरम में बुधवार को एक विवाहिता का शव घर के अंदर कुंडी से लटकता हुआ पाया गया।सूचना पाकर मौके पर पुलिस ने पहुंच कर घटना के सम्बन्ध में जांच पड़ताल की।जानकारी के अनुसार ग्राम चन्द्रामऊ बैरम के इंतिजार ने एक साल पहले गंभा का पुरवा मजरे तेर की सावित्री नाम की एक दलित युवती से प्रेम विवाह किया था।सावित्री ने बाद में अपना नाम महनूर रख लिया था।बुधवार को जब उसका पति इंतिजार किसी काम के सिलसिले में कहीं गया था।जब वह घर आया तो कमरे की कुंडी अंदर से बन्द थी।तब उसको किसी अनहोनी होने की शंका हुई। कुंडी तोड़ कर जब वह कमरे में दाखिल हुआ तो उसकी पत्नी महनूर का शव छत में लगी हुक में रस्सी से बंधा लटक रहा था।इंतिजार ने थाना पहुंचकर घटना के सम्बन्ध में पुलिस को जानकारी दी।थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर उच्चाधिकारियों को घटना के बारे में अवगत कराया।सूचना पाकर एसडीएम रूदौली अंशुमान सिंह,सीओ सत्येंद्र भूषण तिवारी नायब तहसीलदार अनूप कुमार श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे।थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पीएम के लिये भेज दिया गया है।मृतका के पिता की तहरीर पर इंतिजार के विरुद्ध धारा 304 बी एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News